XAT 2026: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट आवेदन सुधार विंडो 14 अक्टूबर को xatonline.in पर खुलेगी, परीक्षा तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | October 13, 2025 | 05:29 PM IST | 2 mins read

एक्सएटी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर, 2025 को बंद हो जाएगी और जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 4 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।

एक्सएटी 2026 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल से खुलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एक्सएटी 2026 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल से खुलेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) द्वारा 14 अक्टूबर को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (XAT 2026) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। एक्सएटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

XAT 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू है। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 5 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। एक्सएटी 2026 एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी किया जाएगा और एक्सएटी 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को तीन घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया कि, “आवेदन संपादन विंडो 14 अक्टूबर, 2025 (सुबह 9:00 बजे) से 16 अक्टूबर, 2025 (सुबह 9:00 बजे) तक खुली रहेगी। 48 घंटों की यह अवधि पंजीकृत उम्मीदवारों को उनके जमा किए गए आवेदन पत्रों में किसी भी त्रुटि की समीक्षा करने और उसे ठीक करने का अवसर देगी।”

Also readXAT 2026 Mock Test Link: एक्सएटी मॉक टेस्ट लिंक xatonline.in पर एक्टिव, परीक्षा तिथि जानें

एक्सएटी 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 2200 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, XLRI कार्यक्रमों में रुचि रखने वाले कैंडिडेट को 200 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। एक्सएटी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान डेबिटकार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग/ आईएमपीएस/ मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं।

XLRI, जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स (XAMI) की ओर से एक्सएटी का आयोजन करता है। एक्सएटी 2026 परीक्षा देशभर के तमाम शहरों में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एक्सएटी स्कोर का उपयोग 250 से अधिक संस्थानों द्वारा प्रवेश के लिए किया जाता है।

XAT Registration 2026: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एक्सएटी 2026 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक एक्सएटी की वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • आवश्यक जानकारी के साथ कैंडिडेट पंजीकरण करें।
  • रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications