RPSC AE Answer Key 2025: आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर मॉडल आंसर की जारी, 15 अक्टूबर से दर्ज कराएं आपत्तियां

Abhay Pratap Singh | October 13, 2025 | 04:46 PM IST | 1 min read

राजस्थान एई 2025 प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क के साथ 17 अक्टूबर तक चुनौती दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है।

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के माध्यम से कुल 1,014 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के माध्यम से कुल 1,014 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 13 अक्टूबर को विज्ञापन संख्या 10/2024-2025 के अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी (प्री) परीक्षा - 2024 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी एई प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। उम्मीदवार 15 से 17 अक्टूबर, 2025 तक राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर आंसर की 2025 पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए का शुल्क का भुगतान करना होगा।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के बिना आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम में आपत्तियां दर्ज करनी होगी। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएगी।”

Also readRSSB Ayush Officer Recruitment 2025: आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 8 नवंबर

उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किया जाएगा। आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 28 से 30 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी। आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1014 सहायक अभियंता (AE) के पदों को भरेगा।

आयोग ने कहा कि, “ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।” अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RPSC Assistant Engineer Answer Key 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान सहायक इंजीनियर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, एई (प्री) 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • आरपीएससी एई उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उत्तर कुंजी की जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications