West Bengal News: प्रथम वर्ष के छात्र से ‘विवाह’ को लेकर विवाद के बाद महिला प्रोफेसर की इस्तीफे की पेशकश

Press Trust of India | February 5, 2025 | 08:36 AM IST | 2 mins read

वायरल विडियो में ‘एपलाइड साइकोलॉजी’ विभाग की प्रोफेसर को कक्षा में बंगाली रीति-रिवाज से प्रथम वर्ष के छात्र से शादी करते हुए देखा गया।

प्रोफेसर ने दावा किया कि यह 'साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट' था, जिसे छात्रों और यूनिवर्सिटी की सहमति से मंचित किया गया। (इमेज-टाइम्स ऑफ इंडिया)
प्रोफेसर ने दावा किया कि यह 'साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट' था, जिसे छात्रों और यूनिवर्सिटी की सहमति से मंचित किया गया। (इमेज-टाइम्स ऑफ इंडिया)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय की एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने में असमर्थता का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया। महिला प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है, जिसमें वह एक कक्षा के अंदर एक छात्र से "शादी" करती दिखाई दे रही हैं।

सरकारी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएकेएयूटी) में ‘एपलाइड साइकोलॉजी’ विभाग की प्रोफेसर को कक्षा में बंगाली रीति-रिवाज से अपने प्रथम वर्ष के छात्र से शादी करते हुए देखा गया। इस वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया।

एमएकेएयूटी के रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने बताया कि प्रोफेसर ने उन्हें एक ई-मेल भेजा है, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण विश्वविद्यालय से जुड़े रहने में असमर्थता जताई है।

West Bengal News: प्रोफेसर ने 1 फरवरी को ईमेल भेजा

रजिस्ट्रार लाहिड़ी ने बताया कि विवाद के बाद महिला प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने को कहा गया था। प्रोफेसर ने 1 फरवरी को ईमेल भेजा था, जिस पर अभी काम चल रहा है। लाहिड़ी ने कहा, "हम सही समय पर अपना फैसला बताएंगे।"

बता दें कि वीडियो में प्रोफेसर दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। इसे एमएकेएयूटी के हरिंगहाटा कैंपस के क्लासरूम में बनाया गया। प्रोफेसर ने दावा किया कि यह 'साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट' था, जिसे छात्रों और यूनिवर्सिटी की सहमति से मंचित किया गया।

Also readLPU Vice Chancellor: प्रोफेसर डॉ. जसपाल सिंह संधू लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति नियुक्त

सहकर्मी पर वीडियो लीक करने का आरोप

प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि एक सहकर्मी ने उन्हें बदनाम करने और उनका करियर बर्बाद करने के लिए नाटक का वीडियो लीक किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।

महिला प्रोफेसर को 29 जनवरी को छुट्टी पर जाने को कहा गया था। विश्वविद्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें सभी महिला संकाय सदस्य शामिल थीं।

अधिकारी ने बताया कि समिति ने अपने निष्कर्षों में प्रोफेसर के इस दावे को खारिज कर दिया कि वीडियो दस्तावेजीकरण के लिए ‘साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट’ का हिस्सा था। इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रोफेसर से संपर्क नहीं किया जा सका।

[

विशेष समाचार

]
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications