Varanasi Student Death: यूपी के वाराणसी में स्कूल परिसर में छात्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली।
Press Trust of India | April 23, 2025 | 10:03 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुशालनगर स्थित एक निजी स्कूल में कथित तौर पर गोली लगने से घायल हुए 18 वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के बेटे सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया, ‘‘शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली। इस घटना में इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा देने वाला छात्र हेमंत सिंह घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’
प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डीसीपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक रवि सिंह, मृतक छात्र हेमंत सिंह और दो अन्य लोग उस कमरे की ओर जाते नजर आ रहे हैं, जहां गोलीबारी हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने छात्र की मौत मामले में कमरे में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र हेमंत अपने चाचा सीपी वर्मा (रिटायर्ड मेडिकल आफिसर) के परमानंदपुर स्थित घर पर रहकर पढ़ाई करता था। हेमंत का किसी छात्रा से प्रेम-प्रसंग था। शिकायत पर रवि सिंह ने उसे समझाने के लिए बुलाया, जहां इस दौरान गोली चलने की घटना हुई। छात्र ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा भी दी थी।
बताया गया कि मृतक छात्र हेमंत वकील कैलाश चंद वर्मा के तीन बेटों व दो बेटियों में दूसरे नंबर का बेटा था, जो ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ पार्किंग एरिया में रवि सिंह से एक कमरे में बैठकर प्रेस-प्रसंग मामले में हुई अनबन पर बातचीत कर रहा था, इसी दौरान गोली चलने की उसकी मौत हो गई।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें