Varanasi Student Death: यूपी के वाराणसी में स्कूल परिसर में छात्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
Press Trust of India | April 23, 2025 | 10:03 AM IST | 2 mins read
शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खुशालनगर स्थित एक निजी स्कूल में कथित तौर पर गोली लगने से घायल हुए 18 वर्षीय छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के बेटे सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया, ‘‘शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहालनगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पार्किंग परिसर में मंगलवार दोपहर गोली चलने की सूचना विद्यालय के प्रबंधक रवि सिंह से मिली। इस घटना में इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा देने वाला छात्र हेमंत सिंह घायल हो गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’
प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई थी, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। डीसीपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक रवि सिंह, मृतक छात्र हेमंत सिंह और दो अन्य लोग उस कमरे की ओर जाते नजर आ रहे हैं, जहां गोलीबारी हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने छात्र की मौत मामले में कमरे में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र हेमंत अपने चाचा सीपी वर्मा (रिटायर्ड मेडिकल आफिसर) के परमानंदपुर स्थित घर पर रहकर पढ़ाई करता था। हेमंत का किसी छात्रा से प्रेम-प्रसंग था। शिकायत पर रवि सिंह ने उसे समझाने के लिए बुलाया, जहां इस दौरान गोली चलने की घटना हुई। छात्र ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा भी दी थी।
बताया गया कि मृतक छात्र हेमंत वकील कैलाश चंद वर्मा के तीन बेटों व दो बेटियों में दूसरे नंबर का बेटा था, जो ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ पार्किंग एरिया में रवि सिंह से एक कमरे में बैठकर प्रेस-प्रसंग मामले में हुई अनबन पर बातचीत कर रहा था, इसी दौरान गोली चलने की उसकी मौत हो गई।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट