उत्तराखंड सीएम धामी ने बांटे 1,456 नियुक्ति पत्र, बोले- पिछले 4 साल में 26,500 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Santosh Kumar | October 14, 2025 | 10:19 PM IST | 2 mins read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष इस बात से नाखुश है कि सामान्य परिवारों के बच्चों को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चार वर्षों में राज्य में 26,500 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारियों और सहायक समीक्षा अधिकारियों तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1,347 सहायक अध्यापकों (एलटी) सहित कुल 1,456 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नकल विरोधी सख्त कानून लागू किए, जिसके परिणामस्वरूप बनी पारदर्शी व्यवस्था में आज योग्य अभ्यर्थियों को एक साथ तीन-चार स्थानों पर चयन का मौका मिल रहा है।
धामी ने कहा कि पिछले 4 साल में 25 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है और आज यह संख्या साढ़े 26 हजार हो जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने 4 साल में जितनी नौकरियां दी हैं, पिछली सभी सरकारों की तुलना में दोगुनी से ज्यादा हैं।"
युवाओं को गुमराह करने का आरोप
धामी ने कहा कि विपक्ष इस बात से नाखुश है कि सामान्य परिवारों के बच्चों को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, "विपक्ष के पास न तो मुद्दे हैं और न ही तथ्य, इसलिए वे केवल झूठा प्रचार करते हैं।"
धामी ने आरोप लगाया कि हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से एक अभ्यर्थी द्वारा नकल के उद्देश्य से फोन के जरिए अपनी बहन को भेजे गए 12 प्रश्नों के मुद्दे को पेपर लीक कहकर प्रचारित किया गया और युवाओं को बरगलाने की कोशिश की गई।
धामी ने कहा कि उसके बाद जब उन्होंने युवाओं की सीबीआई जांच की मांग मान ली तो वही लोग कहने लगे कि वह उनके आगे झुक गए। उन्होंने कहा कि षडयंत्रकारियों के मंसूबे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिए जाएंगे।
पिछले महीने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक होने से हंगामा मच गया था। छात्रों की मांग के बाद, मुख्यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की और परीक्षा रद्द कर दी गई।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा