Abhay Pratap Singh | August 16, 2024 | 02:09 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, इटावा में यूपीयूएमएस 2024 भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) इटावा में स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आखिरी तिथि 24 अगस्त या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपीयूएमएस इटावा में कुल 82 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के 30-30 पद शामिल हैं। इसके अलावा, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के 3 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 10 पद, जूनियर फिजियोथेरिपिस्ट के 5 पद और जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 4 पद भरे जाएंगे।
यूपीयूएमएस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 18% जीएसटी के साथ 2,360 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी और एसटी श्रेणियों के आवेदकों को 18% प्रतिशत जीएससी के साथ कुल 1,416 रुपये शुल्क देना होगा।
इन पदों के लिए कक्षा 12वीं से लेकर ग्रेजुएट (स्नातक) उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदकों को टाइपिंग आनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव हो। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। यूपीयूएमएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से यूपीयूएमएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: