SLAT Registration 2025: सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए set-test.org पंजीकरण शुरू, परीक्षा तिथि जानें

सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा 13 और 15 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

स्लैट 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)स्लैट 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | August 16, 2024 | 11:58 AM IST

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी ने आज यानी 16 अगस्त से सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (SLAT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट set-test.org पर जाकर एसएलएटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि 22 नवंबर 2024 तय की गई है। सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ने एसएलएटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही SLAT परीक्षा तिथि 2025 की भी घोषणा की है। शेड्यूल के अनुसार, SLAT 2025 परीक्षा 13 और 15 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Background wave

SLAT पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। सामान्य श्रेणी के आवेदकों के पास 12वीं में न्यूनतम 45% अंक और एससी/ एसटी के अभ्यथियों के पास 12वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों को स्लैट प्रवेश परीक्षा के लिए प्रति टेस्ट 2,250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also readIMA: आईएमए और सिम्बायोसिस मिलकर शुरू करेंगे मैनेंजमेंट अकाउंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स

एसएलएटी 2025 प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटे निर्धारित है। पेपर कुल 60 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। SLAT परीक्षा के माध्यम से सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे, हैदराबाद, नोएडा और नागपुर में BA LLB और BBA LLB पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल की प्रवेश नीति के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों को 70% वेटेज और शेष 30% वेटेज व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए दिया जाएगा। नोटिस में कहा गया कि, यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक टेस्ट के लिए उपस्थित होता है, तो अंकों के सामान्यीकरण के बाद अंतिम प्रतिशत की गणना के लिए उच्च स्कोर पर विचार किया जाएगा।

SLAT लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर 2024 को एसएलएटी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा 26 दिसंबर 2024 को एसएलएटी 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications