Saurabh Pandey | September 28, 2025 | 05:49 PM IST | 1 min read
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का कल 29 सितंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को सुधार सकेंगे।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 200 रुपये देना होगा। वहीं पुलिस विभाग के सामान्य वर्ग के कर्मचारी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करना होगा।
पदनाम | अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शैक्षणिक अर्हता | अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक अर्हता |
---|---|---|
आरक्षक (जीडी) | मान्यता प्राप्त किसी मंडल/संस्था से 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण | 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
Also read UPSC ESE Recruitment 2025: यूपीएससी ईएसई भर्ती पंजीकरण शुरू, upsconline.nic.in से करें आवेदन
परीक्षा का नाम | परीक्षा तिथि एवं दिन | रिपोर्टिंग समय | परीक्षा की पाली | महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय | उत्तर लिखने का समय |
---|---|---|---|---|---|
कासंटेबल भर्ती परीक्षा-2025 | 30 अक्टूबर 2025 | सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक | प्रथम | सुबह 9:20 से 9:30 बजे तक (10 मिनट) | सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक (2 घंटे) |
दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक | द्वितीय | 2:20 से 2:30 बजे तक (10 मिनट) | दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक (2 घंटे) |