Saurabh Pandey | September 28, 2025 | 03:45 PM IST | 1 min read
आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन किसी विशेष डिवीजन/यूनिट के लिए अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा।
नई दिल्ली : पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in या rrcrail.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2025 है।
पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 25 अक्टूबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं / एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की होनी चाहिए। साथ ही कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त की होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन किसी विशेष डिवीजन/यूनिट के लिए अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। यह मेरिट सूची न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षा, दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।