ECR Apprentice Recruitment 2025: पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क

Saurabh Pandey | September 28, 2025 | 03:45 PM IST | 1 min read

आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन किसी विशेष डिवीजन/यूनिट के लिए अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा।

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1149 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 1149 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in या rrcrail.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2025 है।

पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 25 अक्टूबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

ECR Apprentice Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं / एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की होनी चाहिए। साथ ही कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त की होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ECR Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

ECR Apprentice Recruitment 2025: डिवाजनवाइज रिक्तियो की संख्या

  1. दानापुर डिवीजन - 675 पद
  2. धनबाद डिवीजन - 156 पद
  3. पं. दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन - 62 पद
  4. सोनपुर डिवीजन - 47 पद
  5. समस्तीपुर डिवीजन - 42 पद
  6. प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय - 29 पद
  7. गाड़ी मरम्मत कार्यशाला/ हरनौत - 110 पद
  8. यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर - 28 पद

Also read AIIMS Gorakhpur Recruitment 2025: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती, aiimsgorakhpur.edu.in से करें आवेदन

ECR Apprentice Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरसी ईसीआर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन किसी विशेष डिवीजन/यूनिट के लिए अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। यह मेरिट सूची न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन और आईटीआई परीक्षा, दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications