उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | August 14, 2024 | 08:20 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के चलते अपनी तीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम 23 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
यूपीपीएससी की ओर से 3 जून को जारी भर्ती परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 का आयोजन 25 अगस्त को किया जाना था। हालांकि, अब इन सभी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन सितंबर 2024 में किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इन स्क्रीनिंग/ भर्ती परीक्षाओं की संशोधित तिथियां यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध करा दी गई हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि, चिकित्सा अधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 पूर्व निर्धारित तिथि 6 अक्टूबर को ही होगी।
उम्मीदवार नीचे यूपीपीएससी भर्ती परीक्षाओं की संशोधित तिथि देख सकते हैं:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार, पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो-दो घंटे की अवधि में आयोजित होगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।