BSEB Simultala Admit Card 2025: बीएसईबी सिमुलतला कक्षा 6 डमी एडमिट कार्ड डेट घोषित, 3 अक्टूबर से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | September 28, 2025 | 07:38 PM IST | 1 min read

जिन विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र पूर्ण कर लिए हैं तथा फीस जमा कर दी है, उनके डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसईबी डमी कार्ड उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी की जांच करने और आवश्यक सुधार करने का अवसर प्रदान करेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसईबी डमी कार्ड उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी की जांच करने और आवश्यक सुधार करने का अवसर प्रदान करेगा। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए डमी एडमिट कार्ड की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2025 से अपने डमी एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com से डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसईबी डमी कार्ड उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी की जांच करने और आवश्यक सुधार करने का अवसर प्रदान करेगा।

जिन विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र पूर्ण कर लिए हैं तथा फीस जमा कर दी है, उनके डमी एडमिट कार्ड 3 से 6 अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधार सकते हैं।

बीएसईबी सिमुलतला डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि, जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि को वेबसाइट पर 3 से 6 अक्टूबर तक सुधारा जा सकेगा। इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं मिलेगा और इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी/अभिभावक की होगी।

Also readBihar STET 2025 Registration: बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन डेट 5 अक्टूबर तक बढ़ी, बीएसईबी ने जारी की अधिसूचना

छात्र या उनके अभिभावक अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके बीएसईबी सिमुलतला एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी कक्षा 6 सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

बीएसईबी एसएवी मुख्य प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में पटना जिला मुख्यालय स्थित नामित केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी। बीएसईबी कक्षा 6 सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications