Santosh Kumar | November 19, 2025 | 06:36 PM IST | 2 mins read
आयोग ने स्टेनोग्राफर के 333 रिक्त पदों और ड्राफ्ट्समैन एवं कार्टोग्राफर के 283 रिक्त पदों के लिए 16 नवंबर को मुख्य परीक्षा आयोजित की।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो ओपन कर दी है। यूपीएसएसएससी लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी 16 नवंबर को जारी की गई। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आपत्ति लिंक सक्रिय कर दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति विंडो सीमित समय के लिए ही खुली रहेगी, इसलिए उम्मीदवारों को तुरंत जांच करने की सलाह दी गई है।
आयोग ने स्टेनोग्राफर के 333 रिक्त पदों और ड्राफ्ट्समैन एवं कार्टोग्राफर के 283 रिक्त पदों के लिए 16 नवंबर को मुख्य परीक्षा आयोजित की। प्रोविजनल उत्तर कुंजी परीक्षा के अगले दिन 17 नवंबर को वेबसाइट पर जारी की गई।
आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि यदि उन्हें प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आपत्ति दर्ज करने के लिए लिंक पर जाकर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां केवल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम, जैसे डाक/अभ्यावेदन, से प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
इसके बाद, आपत्तियां दर्ज कराने की सुविधा स्वतः बंद हो जाएगी। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए, वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, कैप्चा दर्ज करें और फिर 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन विंडो में दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए ₹100 का आपत्ति शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
भुगतान के बाद प्रस्तुत आपत्तियों में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में केवल एक बार आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।