Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 10:47 AM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना होगा और साथ में वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ रखना होगा, जिससे कि सत्यापन प्रक्रिया में कोई समस्या ना आए।

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा वाहन चालक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी थी कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 नवम्बर को जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना होगा और साथ में वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ रखना होगा, जिससे कि सत्यापन प्रक्रिया में कोई समस्या ना आए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे का समय मिलेगा।
राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2756 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक चली थी।