Rajasthan Vahan Chalak Admit Card 2025: राजस्थान वाहन चालक भर्ती एडमिट कार्ड आज होगा जारी, 23 नवबंर को परीक्षा

Saurabh Pandey | November 19, 2025 | 10:47 AM IST | 1 min read

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना होगा और साथ में वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ रखना होगा, जिससे कि सत्यापन प्रक्रिया में कोई समस्या ना आए।

किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा वाहन चालक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी थी कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 नवम्बर को जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचना होगा और साथ में वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ रखना होगा, जिससे कि सत्यापन प्रक्रिया में कोई समस्या ना आए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Vahan Chalak Admit Card 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल सेक्शन में अपना आवेदन/पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • राजस्थान ड्राइवर भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • राजस्थान ड्राइवर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

Rajasthan Vahan Chalak 2025: परीक्षा तिथि

राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे का समय मिलेगा।

Also read UP TGT Exam Date 2025 Postponed: यूपी टीजीटी परीक्षा स्थगित, नई एग्जाम डेट जल्द, आयोग ने जारी की अधिसूचना

Rajasthan Vahan Chalak Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

राजस्थान वाहन चालक भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2756 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक चली थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications