Saurabh Pandey | August 25, 2025 | 01:04 PM IST | 1 min read
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 3 वर्ष तक मान्य होंगे।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही ग्रुप सी पदों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upsssc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपने आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं, वे प्राधिकरण द्वारा लिंक सक्रिय होने के बाद अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। यूपी पीईटी का स्कोर तीन साल तक वैलिड होगा।
यूपी पीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के एमसीक्यू (MCQ) पूछे जाएंगे। यूपी पीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे जाएंगे।