UPSC Revised Calendar 2025: यूपीएससी ने संशोधित वार्षिक कैलेंडर किया जारी, पूरा शेड्यूल जानें
आयोग ने सीएसई प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है। सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | August 23, 2024 | 04:04 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 23 अगस्त को यूपीएससी संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। यूपीएससी रिवाइज्ड कैलेंडर में उम्मीदवार यूपीएससी आरटी एग्जाम, कंबाइंड जियो-साइंस (प्रीलिमनरी) एग्जाम और सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई सहित अन्य परीक्षा कार्यक्रमों की जांच कर सकते हैं।
यूपीएससी ने इस बात पर जोर दिया कि कैलेंडर में व्यापक कार्यक्रम दिया गया है, लेकिन परिस्थितियों के आधार पर परीक्षा तिथियां बदली जा सकती हैं। उम्मीदवारों को किसी भी नवीनतम अपडेट या संशोधन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
UPSC Calendar 2024 Revised: प्रमुख परीक्षा तिथियां
वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची और संशोधित परीक्षा तिथियां नीचे देख सकते हैं:
1) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 11 जनवरी 2025 (संशोधित)
2) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा
- अधिसूचना तिथि - 4 सितंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 24 सितंबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 फरवरी 2025
3) इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 18 सितंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अक्टूबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 फरवरी 2025
4) सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई
- अधिसूचना तिथि - 1 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2025
- परीक्षा तिथि - 8 मार्च 2025
5) सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई, 2025
- अधिसूचना तिथि - 4 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 मार्च 2025
6) एनडीए और एनए परीक्षा (I) और सीडीएस परीक्षा (I), 2025
- अधिसूचना तिथि - 11 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर - 2024
- परीक्षा तिथि - 13 अप्रैल 2025
7) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 22 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 11 फरवरी 2025
- परीक्षा तिथि - 25 मई 2025
8) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 14 जून 2025 (संशोधित)
9) आईईएस/आईएसएस परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 12 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 4 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 20 जून 2025
10) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 21 जून 2025
11) इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 22 जून 2025
12) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 5 जुलाई 2025
13) संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 19 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 11 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 20 जुलाई 2025
14) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 5 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 3 अगस्त 2025
15) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 9 अगस्त 2025 (संशोधित)
16) सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 22 अगस्त 2025
17) एनडीए एवं एनए परीक्षा (II) और सीडीएस परीक्षा (II)
- अधिसूचना तिथि - 28 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 17 जून 2025
- परीक्षा तिथि - 14 सितंबर, 2025
18) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 4 अक्टूबर 2025 (संशोधित)
19) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 1 नवंबर 2025 (संशोधित)
20) भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 1 नवंबर 2025
21) एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-आई) एलडीसीई
- अधिसूचना तिथि - 17 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि- 7 अक्टूबर 2025
- परीक्षा तिथि - 13 दिसंबर 2025
22) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 20 दिसंबर 2025 (संशोधित)
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें