UPSC Revised Calendar 2025: यूपीएससी ने संशोधित वार्षिक कैलेंडर किया जारी, पूरा शेड्यूल जानें
Abhay Pratap Singh | August 23, 2024 | 04:04 PM IST | 2 mins read
आयोग ने सीएसई प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया है। सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 23 अगस्त को यूपीएससी संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। यूपीएससी रिवाइज्ड कैलेंडर में उम्मीदवार यूपीएससी आरटी एग्जाम, कंबाइंड जियो-साइंस (प्रीलिमनरी) एग्जाम और सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई सहित अन्य परीक्षा कार्यक्रमों की जांच कर सकते हैं।
यूपीएससी ने इस बात पर जोर दिया कि कैलेंडर में व्यापक कार्यक्रम दिया गया है, लेकिन परिस्थितियों के आधार पर परीक्षा तिथियां बदली जा सकती हैं। उम्मीदवारों को किसी भी नवीनतम अपडेट या संशोधन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
UPSC Calendar 2024 Revised: प्रमुख परीक्षा तिथियां
वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची और संशोधित परीक्षा तिथियां नीचे देख सकते हैं:
1) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 11 जनवरी 2025 (संशोधित)
2) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा
- अधिसूचना तिथि - 4 सितंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 24 सितंबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 फरवरी 2025
3) इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 18 सितंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अक्टूबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 फरवरी 2025
4) सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई
- अधिसूचना तिथि - 1 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2025
- परीक्षा तिथि - 8 मार्च 2025
5) सीआईएसएफ एसी (ईएक्सई) एलडीसीई, 2025
- अधिसूचना तिथि - 4 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 24 दिसंबर 2024
- परीक्षा तिथि - 9 मार्च 2025
6) एनडीए और एनए परीक्षा (I) और सीडीएस परीक्षा (I), 2025
- अधिसूचना तिथि - 11 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर - 2024
- परीक्षा तिथि - 13 अप्रैल 2025
7) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 22 जनवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 11 फरवरी 2025
- परीक्षा तिथि - 25 मई 2025
8) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 14 जून 2025 (संशोधित)
9) आईईएस/आईएसएस परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 12 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 4 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 20 जून 2025
10) संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 21 जून 2025
11) इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 22 जून 2025
12) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 5 जुलाई 2025
13) संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 19 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 11 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 20 जुलाई 2025
14) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसीएस) परीक्षा, 2025
- अधिसूचना तिथि - 5 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2025
- परीक्षा तिथि - 3 अगस्त 2025
15) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 9 अगस्त 2025 (संशोधित)
16) सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 22 अगस्त 2025
17) एनडीए एवं एनए परीक्षा (II) और सीडीएस परीक्षा (II)
- अधिसूचना तिथि - 28 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि - 17 जून 2025
- परीक्षा तिथि - 14 सितंबर, 2025
18) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 4 अक्टूबर 2025 (संशोधित)
19) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 1 नवंबर 2025 (संशोधित)
20) भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025
- परीक्षा तिथि - 1 नवंबर 2025
21) एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-आई) एलडीसीई
- अधिसूचना तिथि - 17 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि- 7 अक्टूबर 2025
- परीक्षा तिथि - 13 दिसंबर 2025
22) यूपीएससी आरटी/ परीक्षा के लिए आरक्षित
- परीक्षा तिथि - 20 दिसंबर 2025 (संशोधित)
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया