UPSC Exam Schedule 2025: यूपीएससी सीएमएस और आईईएस/आईएसएस एग्जाम शेड्यूल जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा स्थल के अंदर देर से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 1, 2025 | 12:14 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस)/भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा 2025 और संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षाएं 20, 21 और 22 जून 2025 को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 20 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है।

किसी भी परिस्थिति में परीक्षा स्थल के अंदर देर से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूपीएससी सीएमएस, आईईएस/आईएसएस परीक्षाएं सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए दो प्रमुख परीक्षाएं हैं।

UPSC Exam Schedule 2025: आईईएस/आईएसएस परीक्षा समय सारणी

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए विषयवार परीक्षा तिथियां और समय नीचे दी गई तालिका में देखे जा सकते हैं-

डेट

सब्जेक्ट

टाइम

20 जून 2025

जनरल इंग्लिश (डिस्क्रिप्टिव)

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक


जनरल स्टडीज़ (डिस्क्रिप्टिव)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

21 जून 2025

इकनॉमिक्स-I (डिस्क्रिप्टिव)

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक


स्टैटिस्टिक्स-I (ऑब्जेक्टिव)

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक


इकनॉमिक्स-II (डिस्क्रिप्टिव)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक


स्टैटिस्टिक्स-II (ऑब्जेक्टिव)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

22 जून 2025

इकनॉमिक्स-III (डिस्क्रिप्टिव)

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक


स्टैटिस्टिक्स-III (डिस्क्रिप्टिव)

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक


इंडियन इकनॉमिक्स (डिस्क्रिप्टिव)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक


स्टैटिस्टिक्स-IV (डिस्क्रिप्टिव)

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

Also read UPSC NDA, CDS 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए और सीडीएस 1 रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC Exam Schedule 2025: सीएमएस परीक्षा का शेड्यूल

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2025 के लिए विषयवार परीक्षा तिथियां और समय नीचे दी गई तालिका में देखे जा सकते हैं-

डेट टाइम

पेपर और कोड

विषय

20 जुलाई 2025

सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

पेपर – I (कोड नं. 1)

जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स


दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक

पेपर – II (कोड नं. 2)

(a) सर्जरी (b) गायनेकोलॉजी और ऑब्सटेट्रिक्स (c) प्रिवेंटिव और सोशल मेडिसिन

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]