अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पांच अभ्यर्थियों ने यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
Press Trust of India | April 29, 2025 | 10:01 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा पास करने वाले राज्य के अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने मंगलवार (29 अप्रैल) को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने महापौर सम्मान राशि निधि के अंतर्गत इस योजना को शामिल किया है।
आयोग ने 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित किए। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 5 उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों में पूर्वा अग्रवाल (रायपुर) - 65वीं रैंक, अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) - 313वीं रैंक, मानसी जैन (जगदलपुर) - 444वीं रैंक, केशव गर्ग (अंबिकापुर) - 496वीं रैंक और शशि जयसवाल - 654वीं रैंक शामिल हैं।
मुख्यमंत्री साय ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर युवाओं ने दिखा दिया है कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 1 लाख रुपए की राशि युवाओं को सिविल सेवा के लिए प्रेरित करने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा की तैयारी के लिए एक अच्छा और प्रेरक माहौल बनाना है।
बता दें कि यूपी की शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप किया। अधिसूचना के अनुसार, आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिला) की सिफारिश की गई है।
यूपीएससी ने 28 अप्रैल 2025 को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के अंकों की जांच के लिए लिंक सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत मार्कशीट सीधे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।