UPSC Result 2024: टॉप 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष; जानें यूपीएससी सीएसई रिजल्ट के आंकड़े

आयोग ने 230 उम्मीदवारों को रिजर्व सूची में रखा है। इनमें 115 सामान्य, 35 ईडब्ल्यूएस, 59 ओबीसी, 14 एससी, 6 एसटी और 1 पीडब्ल्यूडी-1 श्रेणी से हैं।

यूपीएससी हर साल तीन चरणों में सीएसई परीक्षा आयोजित करता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपीएससी हर साल तीन चरणों में सीएसई परीक्षा आयोजित करता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 22, 2025 | 05:36 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शक्ति दुबे ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में टॉप किया है। यूपीएससी सीएसई रिजल्ट अधिसूचना के अनुसार, आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिला) की सिफारिश की गई है। परीक्षा में टॉप करने वाले शक्ति दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन (बैचलर ऑफ साइंस) किया है।

शक्ति दुबे ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। एम.एस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बी.कॉम की पढ़ाई करने वाली हर्षिता गोयल ने भी यही विषय लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा डोंगरे अर्चित पराग ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में दर्शनशास्त्र के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

UPSC Result 2024: 1,009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई

यूपीएससी हर साल तीन चरणों में सीएसई परीक्षा आयोजित करता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। इस परीक्षा का उपयोग आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए किया जाता है।

यूपीएससी प्री परीक्षा 2024 16 जून को आयोजित की गई। 9.92 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से लगभग 5.83 लाख परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,627 उम्मीदवारों को मेंस के लिए चुना गया, जो सितंबर 2024 में आयोजित की गई।

इसके बाद 2,845 अभ्यर्थी व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए। इनमें से 1,009 अभ्यर्थियों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।

Also readUPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने हासिल की रैंक 1

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सीएसई रिजल्ट के आंकड़े

अंतिम रूप से योग्य शीर्ष 5 उम्मीदवारों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। यूपीएससी रिजल्ट में शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। अनुशंसित उम्मीदवारों में विकलांगता मानदंड वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं।

इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग ने 230 अभ्यर्थियों की संयुक्त आरक्षित सूची तैयार की है। इसमें 115 सामान्य, 35 ईडब्ल्यूएस, 59 ओबीसी, 14 एससी, 6 एसटी और 1 पीडब्ल्यूडी-1 श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल हैं।

यूपीएससी ने 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को फिलहाल प्रोविजनल रखा है। सभी सेवाओं में कुल 1129 रिक्तियां हैं, जिनमें से 50 सीटें पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एक उम्मीदवार की सिविल सेवा परीक्षा रोक दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications