UPSC CSE Interview Schedule 2025: यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर घोषित, ई-समन लेटर जल्द

Saurabh Pandey | December 2, 2025 | 10:45 PM IST | 2 mins read

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए प्रथम चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम (व्यक्तित्व परीक्षण) जारी कर दिया है। 8 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक होने वाले व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 649 उम्मीदवारों को चुना गया है।

यूपीएससी सीएसई पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी सीएसई पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुल 2,736 उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया के अगले चरण, यानी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले आयोग ने यूपीएससी सीएसई (मेंस) का परिणाम 11 नवंबर, 2025 को घोषित किया था।

आयोग ने पुष्टि की है कि पर्सनैलिटी टेस्ट सोमवार, 8 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब विस्तृत इंटरव्यू कार्यक्रम देख सकते हैं, जिसमें पहले बैच के चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, तिथियां और सत्र समय शामिल हैं।

UPSC CSE Interview Schedule 2025: पर्सनैलिटी टेस्ट शेड्यूल

आयोग ने 649 उम्मीदवारों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट कार्यक्रम प्रकाशित किया है। ये इंटरव्यू 8 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को पहले सत्र के लिए सुबह 9 बजे और दूसरे सत्र के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना आवश्यक है। बाकी बचे हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू का शेड्यूल निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा।

UPSC CSE Interview Schedule 2025: ई-समन पत्र जल्द होगा जारी

इन 649 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सूचित किए गए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथि और समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर सामान्यतः विचार नहीं किया जाएगा।

UPSC CSE Interview Schedule 2025: इंटरव्यू दस्तावेज

  1. पात्रता का समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र
  2. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  3. आरक्षण श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  4. सामुदायिक स्थिति प्रमाण
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र
  6. बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) प्रमाण पत्र
  7. यात्रा भत्ता (टीए) फॉर्म
  8. आयोग द्वारा निर्दिष्ट कोई अन्य दस्तावेज

Also read SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई एससीओ भर्ती पंजीकरण sbi.bank.in पर शुरू, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जानें

UPSC CSE Interview Schedule 2025: यात्रा भत्ता

यूपीएससी सीएसई पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी, जो केवल सेकंड/स्लीपर श्रेणी (मेल एक्सप्रेस) के रेल किराए तक ही सीमित होगी। यदि अभ्यर्थी किसी अन्य साधन/श्रेणी से यात्रा करते हैं, तो उनके साथ S.R.-132 और आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार व्यवहार किया जाएगा, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications