UPSC CMS Final Result 2024: यूपीएससी सीएमसी फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
Saurabh Pandey | November 14, 2024 | 03:21 PM IST | 2 mins read
यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट मार्कशीट 2024 रिजल्ट के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (सीएमएस) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 में शामिल हुए हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPSC CMS Final Result 2024 14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) और उसके बाद सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
कैटेगरी 1 के लिए कुल 165 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है और कैटेगरी II के लिए 600 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। वहीं 304 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतरिम है।
यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट मार्कशीट रिजल्ट के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
UPSC CMS Final Result 2024: हेल्पलाइन नंबर
उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या इस काउंटर से टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं।
UPSC CMS Final Result 2024: डाउनलोड का तरीका
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- अपना रोल नंबर चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
UPSC CMS Final Result 2024: नियुक्ति विवरण
आयोग की सेवाओं/पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार और सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों और सभी नियुक्ति-पूर्व औपचारिकताओं/सत्यापन, जहां भी आवश्यक हो, को संतोषजनक ढंग से पूरा करने के अधीन की जाएंगी।
यूपीएससी सीएमएस के लिए चयनित सेवाओं/पदों पर उम्मीदवारों का आवंटन प्राप्त रैंक और सेवाओं/पदों के लिए उनकी प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया