UPSC CMS Final Result 2024: यूपीएससी सीएमसी फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
Saurabh Pandey | November 14, 2024 | 03:21 PM IST | 2 mins read
यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट मार्कशीट 2024 रिजल्ट के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (सीएमएस) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 में शामिल हुए हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPSC CMS Final Result 2024 14 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा (भाग 1) और उसके बाद सितंबर से नवंबर 2024 के बीच आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट (भाग 2) के परिणामों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
कैटेगरी 1 के लिए कुल 165 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है और कैटेगरी II के लिए 600 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। वहीं 304 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतरिम है।
यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट मार्कशीट रिजल्ट के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
UPSC CMS Final Result 2024: हेल्पलाइन नंबर
उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या इस काउंटर से टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं।
UPSC CMS Final Result 2024: डाउनलोड का तरीका
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर यूपीएससी सीएमएस फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- अपना रोल नंबर चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
UPSC CMS Final Result 2024: नियुक्ति विवरण
आयोग की सेवाओं/पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार और सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों और सभी नियुक्ति-पूर्व औपचारिकताओं/सत्यापन, जहां भी आवश्यक हो, को संतोषजनक ढंग से पूरा करने के अधीन की जाएंगी।
यूपीएससी सीएमएस के लिए चयनित सेवाओं/पदों पर उम्मीदवारों का आवंटन प्राप्त रैंक और सेवाओं/पदों के लिए उनकी प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल