UPSC CMS Registration 2025: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, एग्जाम डेट जानें

सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले कैंडिडेट कल यानी 12 मार्च से यूपीएससी सीएमएस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।

यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा 20 जुलाई को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा 20 जुलाई को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 11, 2025 | 09:50 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आज यानी 11 मार्च को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 (CMS Exam 2025) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीएमएस 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की अंतिम परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक सेक्शन में उत्तीर्ण होना चाहिए। शारीरिक/ चिकित्सा मानकों के अनुसार, आवेदक को शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों और सभी महिला आवेदकों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। यूपीएससी सीएमएस 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 फरवरी में शुरू है।

Also readUPSC CAPF 2025 Notification: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 25 मार्च तक करें आवेदन

पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस 2025 करेक्शन विंडो कल यानी 12 मार्च से 18 मार्च तक खुली रहेगी। आयोग ने कहा कि उम्मीदवार नाम (कक्षा 10 के अनुसार), जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के लिए अपने ओटीआर प्रोफाइल में बदलाव नहीं कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी उप-संवर्ग में चिकित्सा अधिकारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है।

यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications