SSC Steno Vacancy 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती के लिए अस्थायी रिक्तियां ssc.gov.in पर घोषित

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी 2024 रिजल्ट 5 मार्च को जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 1,926 पदों को भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 1,926 पदों को भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 11, 2025 | 08:56 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए अस्थाई रिक्तियों की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एसएससी स्टेनो परीक्षा के माध्यम से कुल 1,926 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से ग्रेड सी के 239 पद और ग्रेड डी के 1687 पद शामिल हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 वैकेंसी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी स्टेनो ग्रेड सी, डी वैकेंसी पीडीएफ में विभाग, पद का नाम, कैटेगरी और पे लेवल सहित अन्य विवरण दिए गए हैं।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी स्टेनो परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) मोड में आयोजित की गई थी। एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी 2024 रिजल्ट 5 मार्च को जारी किया गया है। स्टेनो परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को अब स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

SSC Stenographer Cut-Off 2025: एसएससी स्टेनो कटऑफ

आयोग ने परिणाम के साथ ही श्रेणीवार कट-ऑफ प्रतिशत भी घोषित किया है, जिसकी जांच नीचे कर सकते हैं:

  • अनारक्षित -30 प्रतिशत
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 25 प्रतिशत
  • अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, आदि) - 20 प्रतिशत।

Also readSSC JHT Exam 2024: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 परीक्षा तिथि ssc.gov.in पर जारी, एग्जाम पैटर्न जानें

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए स्टेनोग्राफी में स्किल टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवार -

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में कटऑफ मार्क्स और स्किल टेस्ट के लिए चयनित कैंडिडेट की संख्या की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीकटऑफ अंकउपलब्ध कैंडिडेट
एससी138.16760
1540
एसटी114.72905
942
ओबीसी148.57526
2650
ईडब्ल्यूएस148.57526
1077
यूआर148.57526
2508*
ओएच108.57415
206
एचएच40.17497
122
वीएच77.61547
204
अन्य-पीडब्ल्यूडी40.21264
96
कुल
9345

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए स्टेनोग्राफी में स्किल टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवार -

कैंडिडेट नीचे दी गई सारणी में कटऑफ अंक और स्किल टेस्ट के लिए चयनित आवेदकों की संख्या की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीकटऑफ अंकउपलब्ध कैंडिडेट
एससी109.72227
5594
एसटी85.13361
2430
ओबीसी130.631157892
ईडब्ल्यूएस117.84812
4052
यूआर130.93746
5376**
ओएच40.04063381
एचएच86.94139
415
वीएच40.21264
119
अन्य-पीडब्ल्यूडी62.90406
255
कुल
26610


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications