UPSC CAPF 2025 Notification: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 25 मार्च तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | March 5, 2025 | 09:52 PM IST | 2 mins read

UPSC CAPF AC Recruitment 2025: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।

यूपीएससी सीएपीएफ 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी सीएपीएफ 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 5 मार्च को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दी है। सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएपीएफ एसी नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च (शाम 6 बजे) है। यूपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 357 पदों को भरेगा। जिसमें बीएसएफ के 24 पद, सीआरपीएफ के 204 पद, सीआईएसफ के 92 पद, आईटीबीपी के 4 पद और एसएसबी के 33 पद शामिल हैं।

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट 2025 पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अथवा, कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त, 2000 से पहले और 1 अगस्त, 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Also readRPSC Librarian Recruitment 2025: राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम डेट जानें

यूपीएससी सीएपीएफ 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा मानक परीक्षण और साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण को शामिल किया गया है। यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 3 अगस्त 2025 को दो पेपरों (पेपर-1 और पेपर-2) के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी।

यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी/ एसटी/ महिला अभ्यर्थियों को छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

UPSC CAPF 2025 Recruitment: आवेदन कैसे करें?

यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2025 के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें, फिर 'यहां क्लिक करें' पर जाएं।
  • ओटीआर पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें और अन्य विवरण भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications