UPSC CSE Results 2024: यूपीएससी सीएसई चयनित कैंडिडेट्स के टोटल मार्क्स upsc.gov.in पर जारी

यूपीएससी की तरफ से जारी फाइनल मेरिट सूची पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024-25 भर्ती के सभी राउंड को पास कर लिया है। इन उम्मीदवारों को अब उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और अन्य जैसी सेवाएं आवंटित की जाएंगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 26, 2025 | 02:46 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों के टोटल मार्क्स जारी कर दिए हैं। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट उम्मीदवार के यूपीएससी मेन्स और पर्सनालिटी टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

आयोग द्वारा उम्मीदवारों के लिखित अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट में प्राप्त अंकों के साथ टोटल मार्क्स जारी किया है, जिसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी की तरफ से जारी फाइनल मेरिट सूची पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई 2024-25 भर्ती के सभी राउंड को पास कर लिया है। इन उम्मीदवारों को अब उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और अन्य जैसी सेवाएं आवंटित की जाएंगी।

UPSC Toppers Marks 2024: टॉप 10 टॉपर्स के टोटल मार्क्स

टॉपर्स का नाम


रोलनंबर

लिखित परीक्षा के अंक

इंटरव्यू के अंक

कुल टोटल

रैंक

शक्ति दुबे

0240782

843

200

1043

1

हर्षिता गोयल

0101571

851

187

1038

2

डोंगरे अर्चित पराग

0867282

848

190

1038

3

शाह मार्गी चिराग

0108110

825

210

1035

4

आकाश गर्ग

0833621

831

201

1032

5

कोमल पुनिया (ईडब्ल्यूएस)

0818290

856

176

1032

6

आयुषी बंसल

6902167

821

210

1031

7

राज कृष्ण झा

6613295

831

200

1031

8

आदित्य विक्रम अग्रवाल

0849449

854

173

1027

9

मयंक त्रिपाठी

5400180

843

184

1027

10

UPSC CSE Results 2024: यूपीएससी सीएसई टॉपर्स

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष शक्ति दुबे ने पहली रैंक हासिल किया है। हर्षिता गोयल ने दूसरी रैंक और डोंगरे अर्चित पराग तीसरी रैंक पर हैं। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।

यूपीएससी सीएसई चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं - प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू)। फाइनल मेरिट सूची तीनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है।

Also read ‘पत्रकारिता और न्यूजरूम में काम करने से यूपीएससी का सपना साकार हुआ’ - 51वां रैंक हासिल करने वाली रुचिका झा

UPSC CSE Results 2024: जेएमआई आरसीए के 32 उम्मीदवारों का चयन

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 32 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में हुआ है। आरसीए के कुल 78 छात्र इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिनमें से 32 का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित 32 उम्मीदवारों में से 12 महिलाएं हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]