UPSC CSE Notification 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन आज upsc.gov.in पर होगा जारी

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 अधिसूचना के साथ, सीएस (पी) परीक्षा 2025 के माध्यम से भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए भी अधिसूचना आज यानी 22 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।

यूपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2025 के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 22, 2025 | 09:35 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज यानी 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2025 के लिए अधिसूचना जारी करेगा। यूपीएससी सीएसई (प्रारंभिक) अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूपीएससी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू करेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस वर्ष की विस्तृत सूचना बुलेटिन, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकेंगे।

यूपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2025 के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 है।

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2025 अधिसूचना के साथ, सीएस (पी) परीक्षा 2025 के माध्यम से भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए भी अधिसूचना आज यानी 22 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।

UPSC CSE 2025: परीक्षा तिथि

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई, 2025 को निर्धारित है। इसमें कुल 400 अंकों के दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर (बहुविकल्पीय प्रश्न) शामिल होंगे।

Also read UPSC Cheating Case: पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 14 फरवरी तक गिरफ्तारी टली

UPSC CSE 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अपना आवेदन पत्र पूरा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 पंजीकरण की एक हार्ड कॉपी सेव करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]