UPPSC UPTE Exam 2025: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन आज से शुरू, भरे जाएंगे 513 पद

Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 05:39 PM IST | 2 mins read

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 है।

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 अधिसूचना uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 अधिसूचना uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 (UPTE Exam 2025) के लिए 2 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2025 के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रूपये, एससी/ एसटी/ भूतपूर्व-सैनिक को 105 रुपये और दिव्यांग कैंडिडेट को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यूपीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 513 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा।

Uttar Pradesh Technical Education Service Exam 2025: पात्रता मानदंड

  • पद के अनुसार आवेदक के पास संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीई/ बीटेक/ बीएससी की डिग्री, आर्किटेक्चर के लिए फस्ट डिवीजन में बीआर्क, वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक/ स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
  • यूपीटीई परीक्षा 2025 के लिए 1 जुलाई, 2025 तक कैंडिडेट की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Also readUPPSC PCS Prelims Result 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, 11727 कैंडिडेट सफल

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की आखिरी तिथि 9 जनवरी, 2026 है।

यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक यूपीपीएससी वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Technical Education (Teaching) Service Exam 2025: आवेदन करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निकलेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
  • भर्ती डैटबोर्ड के भीतर- यूपीटीई परीक्षा 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, ‘तकनीकी शिक्षा विभाग यूपी - परीक्षा’ के आगे ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें।
  • संबंधित विषय के सामने ओटीआर प्रमाणीकरण करें और आवेदन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें व प्रिंट लें।।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications