Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 05:39 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 (UPTE Exam 2025) के लिए 2 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2025 के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रूपये, एससी/ एसटी/ भूतपूर्व-सैनिक को 105 रुपये और दिव्यांग कैंडिडेट को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। यूपीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 513 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की आखिरी तिथि 9 जनवरी, 2026 है।
यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक यूपीपीएससी वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन पीडीएफ की जांच कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निकलेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: