UPPSC RO, ARO Paper Leak 2024: यूपीपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा लीक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में आरोपी ने 40 उम्मीदवारों से 15-15 लाख रुपये की दर पर संपर्क किया था।

यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित सिंह (जिला- गोंडा) के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित सिंह (जिला- गोंडा) के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 7, 2024 | 12:56 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोचिंग संचालक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में यह जानकारी दी है।

कौशांबी पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमित सिंह ने 40 अभ्यर्थियों से संपर्क किया था। प्रत्येक उम्मीदवार से आरोपी ने 15-15 लाख रुपये पर पेपर देने की बात तय की थी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार से दो-दो लाख रुपये एडवांस में भी लिए गए थे।

यूपी एसटीएफ द्वारा आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह गोंडा जिले का निवासी बताया गया है। आरोपी बीते कई सालों से लखनऊ में रहता है। पेपर लीक मामले में मंझनपुर थाने में अमित सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Also readUP Police Paper Leak Case 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आरओ एआरओ पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 मार्च को परीक्षा रद्द कर दी। यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 11 फरवरी 2024 को राज्य भर में आयोजित की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

इस भर्ती अभियान के तहत यूपीपीएससी आरओ, एआरओ के 411 रिक्त पद भरे जाने थे। यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए 10.69 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी।

उम्मीदवारों के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक कराई गई थी। यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications