UPPSC PCS 2025 Registration: यूपीपीएससी पीसीएस पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, uppsc.up.nic.in पर करें आवेदन
यूपीपीएससी पीसीएस 2025 रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट 9 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 2, 2025 | 09:29 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा, 2025 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी पीजीएस 2025 पंजीकरण के लिए जनरल/ ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए और रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 65 रुपए भुगतान करना होगा।
यूपीपीएससी पीसीएस 2025 भर्ती के तहत सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म में 9 अप्रैल तक सुधार का मौका भी दिया गया है। आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
यूपीपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 216 पदों को भरेगा। यूपीपीएससी पीसीएस चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सहित अन्य चरणों को शामिल किया गया है। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही मेन्स में शामिल होंगे।
पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीपीएससी पीसीएस 2025 अधिसूचना जांच सकते हैं।
UPPSC PCS 2025 Application Form Date: कैसे आवेदन करें
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपी पीसीएस आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, “रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड” टैब पर विजिट करें।
- पीसीएस 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें