UP Police Exam 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दूसरे राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए प्रदेश सरकार ने बस सेवा फ्री कर दी है।

उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक बिहार राज्य के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक बिहार राज्य के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | August 22, 2024 | 09:15 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा 2024 में दूसरे राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है।

यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए 26 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 6,30,481 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सिपाही भर्ती में उत्तर प्रदेश के बाद उपस्थित होने के लिए सबसे अधिक बिहार राज्य के युवाओं ने आवेदन किया है। इसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान के अभ्यर्थी हैं।

वहीं, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र राज्य के अभ्यर्थी भी यूपी सिपाही परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा, क्रेंद्र शासित प्रदेशों जैसे जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, दमन एवं द्वीप और पुडुचेरी के उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस सेवा निःशुल्क की है। वहीं, दूसरे राज्यों से यूपी में आने वाले अभ्यर्थी भी अपने परीक्षा केंद्र वाले जिलों तक पहुंचने के लिए मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी होना चाहिए।

Also readUP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तिथियां जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हालांकि, 23 और 24 परीक्षा तिथि के लिए हाल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कैंडिडेट यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 रिक्तियां भरी जाएंगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UP Police constable Exam 2024: राज्यवार आवेदनों की संख्या

नीचे दी गई सारणी में राज्यवार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या देख सकते हैं:

क्रम संख्याराज्य का नाम आवेदनों की संख्या
1बिहार2,67,296
2मध्य प्रदेश
98,400
3राजस्थान97,276
4हरियाणा74,767
5दिल्ली42,260
6झारखंड17,112
7उत्तराखंड14,627
8पश्चिम बंगाल5,512
9पंजाब3,404
10महाराष्ट्र3151


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications