Abhay Pratap Singh | August 20, 2024 | 07:38 AM IST | 2 mins read
शेड्यूल के अनुसार, 23 अगस्त की परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 आज यानी 20 अगस्त को जारी किया जाएगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यूपीपीआरपीबी शेड्यूल के अनुसार, सभी परीक्षा तिथियों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 अलग-अलग डेट में जारी की जाएगी।
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 23 अगस्त 2024 को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा। जबकि, शेष तिथियों में आयोजित होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
यूपीपीआरपीबी ने आधिकारिक सोशल साइट ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर निम्नवत तिथियों पर अपलोड किया जाएगा।”
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, “अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा दिवस के सापेक्ष प्रवेश पत्र जारी होने की नियत तिथि से पूर्व किसी भी अन्य परीक्षा तिथियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वह अपने परीक्षा तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होने की अंकित तिथि को ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की कार्यवाही करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 पुनर्निर्धारित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कैंडिडेट नीचे दी गई सारणी में परीक्षा तिथि के अनुसार उत्तर प्रदेश कांस्टेबल प्रवेश पत्र जारी होने की तिथियों की जांच कर सकते हैं:
क्रम संख्या | परीक्षा तिथि | प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि |
---|---|---|
1 | 23 अगस्त 2024 | 20 अगस्त 2024 |
2 | 24 अगस्त 2024 | 21 अगस्त 2024 |
3 | 25 अगस्त 2024 | 22 अगस्त 2024 |
4 | 30 अगस्त 2024 | 27 अगस्त 2024 |
5 | 31 अगस्त 2024 | 28 अगस्त 2024 |