Gujarat PGCET 2024: गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग मॉक सीट आवंटन परिणाम gujacpc.admissions.nic.in पर जारी

गुजरात पीजीसीईटी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

गुजगुजरात पीजीसीईटी 2024 सीट आवंटन परिणाम 27 अगस्त को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)गुजगुजरात पीजीसीईटी 2024 सीट आवंटन परिणाम 27 अगस्त को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 22, 2024 | 08:21 AM IST

नई दिल्ली: एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) ने गुजरात पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat PGCET) काउंसलिंग 2024 के लिए मॉक सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujacpc.admissions.nic.in पर जाकर गुजरात पीजीसीईटी 2024 मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, गुजरात पीजीसीईटी 2024 राउंड 1 च्वाइस फिलिंग का आयोजन 23 अगस्त तक किया जाएगा। उम्मीदवार च्वाइस-फिलिंग विंडो के माध्यम से विकल्पों को संपादित, हटा और जोड़ सकेंगे। गुजरात पीजीसीईटी 2024 सीट आवंटन परिणाम 27 अगस्त को जारी किया जाएगा।

Background wave

उम्मीदवारों को 29 अगस्त 2024 तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा, प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश रद्द करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है। राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों की घोषणा 31 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवार 1 सितंबर तक अपनी पसंद को अपग्रेड कर सकेंगे।

Also readUP News: शिक्षा और युवाओं को भाजपा अपनी आपसी लड़ाई और नकारात्मक राजनीति से दूर रखे - पूर्व सीएम अखिलेश यादव

Gujarat PGCET 2024 Counselling: सीट आवंटन के बाद विकल्प

गुजरात पीजीसीईटी 2024 काउंसलिंग में सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित विकल्पों का चयन कर सकते हैं:

  • फ्रीज विकल्प - आवंटित सीट से संतुष्ट और आगे के चरणों में भाग नहीं लेने वाले कैंडिडेट ‘फ्रीज’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • फ्लोट विकल्प - आवंटित सीट स्वीकार करने वाले और काउंसलिंग के अगले राउंड में उच्च वरीयता वाले विकल्पों पर विचार करने वाले कैंडिडेट ‘फ्लोट’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • स्लाइड विकल्प - ‘स्लाइड’ विकल्प अभ्यर्थियों को वर्तमान में आवंटित सीट को स्वीकार करने और अगले राउंड के दौरान उसी संस्थान में उच्च वरीयता वाली सीट पर जाने की भी अनुमति देता है।

Gujarat PGCET Mock Seat Allotment 2024: कैसे डाउनलोड करें?

गुजरात पीजीसीईटी 2024 मॉक सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट acpc.gujarat.gov.in पर विजिट करें।
  • लॉगिन विंडो में कैंडिडेट आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद, वेबसाइट के PGCET सेक्शन पर जाएं।
  • गुजरात PGCET मॉक सीट आवंटन 2024 लिंक पर टैप करें।
  • गुजरात पीजीसीईटी मॉक आवंटन विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications