UPMSP UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं में 90.11, 12वीं में 81.15 फीसदी विद्यार्थी सफल, कंपलीट एनालिसिस
यूपी बोर्ड 12वीं में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों के मुकाबले बेहतर है। छात्राओं का रिजल्ट 86.37 प्रतिशत तो छात्रों का रिजल्ट 76.60 प्रतिशत है।
Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 02:22 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते है, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा।
UP Board Result 10 Toppers:हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अंशी और अभिषेक कुमार यादव रहे, जिन्होंने - 97.67 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर - तीन विद्यार्थी रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता रहीं, तीनों ने 97.50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
UP Board Result 12 Toppers: यूपी बोर्ड इंटर टॉपर्स
यूपी बोर्ड 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। दूसरे स्थान पर साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह, अनुष्का सिंह रहीं, जिन्होंने संयुक्त रूप से 96.80 फीसदी अंक हासिल किया है। तीसरे स्थान पर मोहिनी रहीं, जिन्होंने 96.40 फीसदी अंक अर्जित किए हैं।
UPMSP UP Board Result 2025: 10वीं के आंकड़े
हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है। परीक्षा में 2536104 संस्थागत, 9711 व्यक्तिगत, कुल 2545815 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 1327024 छात्र तथा 1218791 छात्राएं हैं।
जिसमें 22,87,431 संस्थागत, 6691 व्यक्तिगत, कुल मिलाकर 22,94,122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इनमें संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.19 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.9 फीसदी है।
10th result 2025 up board: छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत
यूपी बोर्ड 10वीं में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 11,49,984 छात्र तथा 11,44,138 छात्राएं हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 है। कुल परीक्षार्थियों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.21 फीसदी अधिक है। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 21.29 अधिक है।
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया। आंशिक विषयों की परीक्षा में विनियम के अन्तर्गत 3682 परीक्षार्थी शामिल हुए।
UP Board Result 12th 2025: इंटरमीडिएट परीक्षा के आंकड़े
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी है। इसमें 25,12,576 रेगुलर विद्यार्थी, 85,984 प्राइवेट विद्यार्थी, कुल 25,98,560 विद्यार्ती परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में 13,87,263 छात्र तथा 12,11,297 छात्राएं शामिल हैं।
20,38,884 रेगुलर विद्यार्थी, 69,890 प्राइवेट विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 21,08,774 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इनमें रेगुलर विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी तथा प्राइवेट विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.28 फीसदी है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 10,62,616 छात्र तथा 10,46,158 छात्राएं शामिल हैं।
12th Result 2025 UP Board: छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत
यूपी बोर्ड इंटर में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 फीसदी तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 फीसदी है। कुल विद्यार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 9.77 अधिक है।
रेगुलर परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत प्राइवेट परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.13 कम है। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।
UP Board Exam Result 2025: जेल में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में जेल के परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा। 10वीं में जेल में निरुद्ध बंदी 94 परीक्षार्थियों में से 91 उत्तीर्ण हुए, इनका पास प्रतिशत 96.81 रहा। वहीं 12वीं में जेल में निरुद्ध बंदी 105 परीक्षार्थियों में से 91 उत्तीर्ण हुए, इनका पास प्रतिशत 86.67 रहा है।
अगली खबर
]UP Board 12th Topper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी, 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र