UPMSP Compartment Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा पंजीकरण आज से शुरू
Saurabh Pandey | May 19, 2025 | 07:58 AM IST | 2 mins read
यूपी बोर्ड लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों के बारे में अलग से अधिसूचना जारी करेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक UPMSP वेबसाइट देखें।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल कक्षा (10) कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 19 मई, 2025 को शुरू कर दी है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in के माध्यम से 19 मई, 2025 से 10 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Up board compartment exam 2025: हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट, इम्प्रूवमेंट परीक्षा डिटेल
यूपी बोर्ड कक्षा 10 के छात्र इम्प्रूवमेंट परीक्षा के दौरान फेल हुए विषयों में से एक और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए दो फेल हुए विषयों में से एक के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 256.50 रुपये है।
Up board compartment exam 2025: इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा डिटेल
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग के छात्र एक विषय में कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कृषि पार्ट 1 या 2 का एक प्रश्न पत्र; ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 306 रुपये है।
Up board compartment exam 2025: चालान की मूल प्रति भेजना होगा
हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट परीक्षा एवं इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के आनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके निर्धारित अंतिम तिथि 10 जून 2025 के बाद 3 दिन के अन्दर परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा।
यूपीएमएसपी परीक्षा विवरण
यूपीएमएसपी ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए। इस वर्ष यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा में महक जायसवाल ने टॉप किया है। प्रयागराज की छात्रा ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि कक्षा 10 के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 के लिए, उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में कुल 11,49,984 लड़के और 11,44,138 लड़कियों ने परीक्षा पास की।
विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट