UP Board Compartment Exam Dates 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि में बदलाव, नई डेट जानें
यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
Saurabh Pandey | July 4, 2025 | 10:39 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट (12वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। इससे पहले यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को निर्धारित की गई थी।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक तक कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़भाड और यातायात में होने वाली परेशानी को देखते हुए नई परीक्षा तिथि घोषित की गई है। छात्र आधिकारिक संशोधित यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा तिथि 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
UPMSP Compartment Exam 2025: संशोधित परीक्षा तिथि
यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड 10वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी।
UPMSP Compartment Exam 2025: एग्जाम गाइडलाइंस
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाएं जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे-
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी / केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरू तरह से वर्जित रहेगा।
केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए।
इसी प्रकार परीक्षा समाप्त होने के बाद भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर आदि पूरी तरह क्रियाशील रहेंगे।
परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम के डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जाएंगी।
स्ट्रांग रूम 24×7 क्रियाशील वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।
प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केन्द्र व्यवस्थापक, बाहरी केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही खोले एवं वितरित किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए उन्हें परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें