सरकार ने यूपी बोर्ड 2025 की 10वीं-12वीं परीक्षा में नकल करने और दूसरों को नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
Santosh Kumar | February 24, 2025 | 11:43 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (24 फरवरी) को छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 54 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 दो पाली में आयोजित की जा रही है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई।"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आप सभी को परीक्षा के इस पर्व में पूरे आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ भाग लेना चाहिए। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का स्वाभाविक हिस्सा मानें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।"
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, "मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे। आप सभी सफल हों, इसके लिए अनेकानेक मंगलकामनाएं।" बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी और इनमें 54 लाख 37 हजार 233 विद्यार्थी शामिल होंगे।
इनमें से 27.32 लाख से अधिक परीक्षार्थी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि शेष (27.05 लाख से अधिक) परीक्षार्थी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षाओं की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। सरकार ने परीक्षा में नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। छात्रों की सहायता के लिए एक हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है।