Live

UP Board Exam 2025 Live: यूपी बोर्ड दूसरी पाली परीक्षा शुरु, कक्षा 10 हिंदी आंसर की जल्द, जानें गाइडलाइंस

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा की दूसरी पाली में कक्षा 10 के लिए हेल्थकेयर का पेपर और कक्षा 12 के लिए हिंदी का पेपर होगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 24, 2025 | 04:29 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक चली। अब दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शुरू हो गई है। इसके बाद परीक्षा की अनऑफिशियल आंसर-की जारी की जाएगी। पहली शिफ्ट में 10वीं के छात्रों का हिंदी और 12वीं की मिलिट्री साइंस का पेपर आयोजित किया गया।

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा की दूसरी पाली में कक्षा 10 के लिए हेल्थकेयर का पेपर और कक्षा 12 के लिए हिंदी का पेपर होगा, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगा। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

UP Board Answer Key 2025: यूपी बोर्ड आंसर की 2025

यूपीएमएसपी जल्द ही 10वीं-12वीं की परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा। छात्र इसकी मदद से अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होगी।

पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया। हालांकि इनमें से 4 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए।

UPMSP 10th, 12th Exam 2025: प्रयागराज केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा स्थगित

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 पूरे राज्य में 8140 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। हाल ही में महाकुंभ की भीड़ के कारण, यूपीएमएसपी ने प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा 9 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।

हालांकि, अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड अवश्य ले जाना चाहिए। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बोर्ड ने छात्रों की सहायता के लिए एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस साल सभी परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

Also readUP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड 24 फरवरी की परीक्षा प्रयागराज के छात्रों के लिए स्थगित, जानें नई डेट

UP Board Exam 2025 Guidelines: यूपी बोर्ड एग्जाम गाइडलाइंस

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करना होगा-

  • बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
  • एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
  • अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न ले जाएं।
  • अपने साथ नीला, काला पेन, पेंसिल और अन्य चीजें रखें।
  • नकल करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थियों का परिणाम रोक दिया जाएगा।
  • सामूहिक नकल के मामले में स्कूलों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पोर्टल पर बने रहें।

February 24, 2025 | 04:29 PM IST

UP Board Exam 2025 Live: बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र

इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र उपस्थित होने के पात्र हैं। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य में 8,140 केंद्र बनाए हैं।

February 24, 2025 | 03:59 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी

परीक्षा के दौरान अनियमितताओं को रोकने के लिए बोर्ड 10,000 से अधिक हाई-रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी कर रहा है।

February 24, 2025 | 03:38 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 राज्य भर में 8140 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 27 लाख 32 हजार 216 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 27 लाख 5 हजार 17 छात्र शामिल होंगे।

February 24, 2025 | 02:55 PM IST

UP Board Exam Date 2025: 54 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

प्रदेशभर में 12 मार्च तक आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

February 24, 2025 | 02:45 PM IST

UP Board Exam 2025: यूपी के सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आप सभी को परीक्षा के इस पर्व में पूरे आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ भाग लेना चाहिए। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का स्वाभाविक हिस्सा मानें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।"

February 24, 2025 | 02:14 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: परीक्षा की दूसरी पाली शुरू

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। परीक्षा की दूसरी पाली 2 बजे से शुरू हो गई है।

February 24, 2025 | 01:41 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड आंसर की जल्द

यूपीएमएसपी जल्द ही 10वीं-12वीं की परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा। उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध होगी।

February 24, 2025 | 01:18 PM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई।"

February 24, 2025 | 12:56 PM IST

UP Board Exam 2025 Live: उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को तनाव न लेने की दी सलाह

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एएनआई से कहा, “आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। मैं पूरे राज्य के छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं और उनसे कहता हूं कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और तनाव न लें। सरकार छात्रों के साथ खड़ी है।”

February 24, 2025 | 12:41 PM IST

UP Board Exam 2025 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल डेट शीट

यूपी बोर्ड कक्षा 10 डेट शीट 2025 (up board exam date 2025 time) की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

तिथिसमयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेहिंदी- प्रारंभिक हिंदी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसैन्य विज्ञान
28 फरवरी 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत गायन
1 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमैथ
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआटोमोबाइल्स-काॅमर्स
3 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंस्कृत
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंगीत वादन
4 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसाइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएग्रीकल्चर
5 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेमानव विज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेएनसीसी
6 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेरिटेलट्रेडिंग (खुदरा व्यापार)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमोबाइल रिपेयर    
7 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेइंग्लिश
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसुरक्षा
8 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगृहविज्ञान (छात्राओं के लिए) गृहविज्ञान
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेकम्प्यूटर
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेचित्रकला, रजनकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेआईटी/आईटीईएस
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसोशल साइंस
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसिलाई
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली    
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर।

February 24, 2025 | 12:23 PM IST

UP Board Exam 2025 Live: यूपी बोर्ड इंटर डेट शीट

कक्षा 12 up board exam time table 2025 की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

यूपी बोर्ड 12वीं की पूरी डेटशीट (UP Board 12th Date Sheet 2025) इस प्रकार है-

तिथिसमयविषय
24 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेसैन्य विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेहिंदी, सामान्य हिंदी
28 फरवरी 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेव्यवसाय अध्ययन – (वाणिज्य वर्ग के लिए)गृह विज्ञान
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेसामान्य आधारिक विषय (व्यावसायिक वर्ग के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्नपत्र- (कृषि भाग-1 के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्टम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये), एन०सी०सी० 
01 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, घुलाई तथा रंगाई. बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,.. कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई०टी०आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर-प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेनागरिक शास्त्र
03 मार्च 2025सुबह 8.30 से 11.45 बजेमैथ, बाॅयोलाॅजी
दोपहर 2 से शाम 5.15 बजेचित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्राविधिक), रंजनकला
04 मार्च 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेपाली, अरबी, फारसी
दोपहर 2 से शाम 05.15 बजेअर्थशास्त्र
05 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेउर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइतिहास
06 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेसंगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभौतिक विज्ञानमनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
07 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेकम्प्यूटर, शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेमानव विज्ञान
08 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटीआईटीईएस, हेल्थ केयर-द्वितीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेरसायन विज्ञान, समाज शास्त्र
10 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेकाष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य।
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेभूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये). कृषि जन्तुविज्ञान-अष्ठम् प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
11 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर-चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेसंस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान-नवम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये) 
12 मार्च, 2025सुबह 08.30 से 11.45 बजेफल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी). आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, घातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह), धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट)- (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थ केयर-पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये) 
दोपहर 02.00 से शाम 05.15 बजेइंग्लिश, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)

February 24, 2025 | 11:52 AM IST

UP Board Exam Timings: यूपी बोर्ड परीक्षा का समय

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में हो रही हैं: सुबह की शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। 

February 24, 2025 | 11:45 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: परीक्षा की पहली पाली समाप्त

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो गई है। परीक्षा सुबह 8.30 बजे शुरू हुई थी।

February 24, 2025 | 11:33 AM IST

UP Board 10th Exam Date 2025: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा तिथि 2025

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही हैं। कक्षा 10 के लिए यूपीएमएसपी व्यावहारिक परीक्षाएं 21 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की गईं।

February 24, 2025 | 11:16 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी आंसर की जल्द

यूपीएमएसपी जल्द ही कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी करेगा। छात्र यूपी बोर्ड आंसर की की मदद मदद से अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। औपचारिक उत्तर कुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

February 24, 2025 | 11:01 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: हेल्पडेस्क स्थापित

बोर्ड ने छात्रों की सहायता के लिए एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस साल सभी परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

February 24, 2025 | 10:39 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम 2025

पहले दिन उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की पहली पाली शुरू हुई। यह पाली सुबह 11:45 बजे समाप्त होगी।

February 24, 2025 | 10:15 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित 2025

महाकुंभ की भीड़ के चलते बोर्ड ने प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की यूपी बोर्ड परीक्षा 9 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।

February 24, 2025 | 10:13 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा कितने केंद्रों पर हो रही है?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश भर के 8140 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। 

February 24, 2025 | 10:12 AM IST

UP Board Exam 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 पहली पाली जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो गई हैं। पहली पाली में 10वीं के छात्रों का हिंदी का पेपर चल रहा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications