Jharkhand Board Class 10th Exam 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं की साइंस, हिंदी परीक्षा पेपर लीक के कारण कैंसिल

मामला झारखंड एकेडमिक काउंसिल के संज्ञान में आने के बाद काउंसिल सचिव ने गुरुवार दोपहर आदेश जारी कर हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी। झारखंड बोर्ड ने कहा है कि संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

झारखंड बोर्ड ने कहा है कि संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
झारखंड बोर्ड ने कहा है कि संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 20, 2025 | 06:44 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल या जेएसी ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक (10वीं) विज्ञान और हिंदी की परीक्षा प्रश्नपत्र लीक की खबरें सामने आने के बाद रद्द कर दी है। जेएसी अध्यक्ष ने कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्त को मामले की जांच का आदेश दिया है। बोर्ड ने जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सोशल मीडिया पोर्टल्स से पूछताछ की जा रही है। जेएसी के अध्यक्ष एन हांसदा ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

झारखंड बोर्ड 10वीं की हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को और विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हालांकि, हिंदी की परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पेपर लीक

गुरुवार को आयोजित विज्ञान की परीक्षा से पहले बुधवार से ऐसी खबरें आने लगीं कि विज्ञान के प्रश्नपत्र लोगों को 350 रुपये में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। गुरुवार को पहली पाली में परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल प्रश्नपत्रों का जेएसी द्वारा पूछे गए प्रश्नों से मिलान किया गया तो कई प्रश्न एक जैसे पाए गए।

बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस-

बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के संबंध में सभी छात्रों, अभिभावकों, संबंधित प्रधानाध्यापकों, केंद्र अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आलोक में 18 फरवरी 2025 को पहली पाली में आयोजित हिंदी (कोर्स ए और कोर्स बी) परीक्षा और 20 फरवरी 2025 को पहली पाली में आयोजित विज्ञान परीक्षा रद्द कर दी गई है। परीक्षा की पुन: परीक्षा की तारीख इन विषयों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Also read Rajasthan Board 12th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में फिर किया बदलाव, नई डेट्स जानें

Jharkhand Board Class 10th Exam 2025: संशोधित तारीखों की घोषणा जल्द

मामला झारखंड एकेडमिक काउंसिल के संज्ञान में आने के बाद काउंसिल सचिव ने गुरुवार दोपहर आदेश जारी कर हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी। झारखंड बोर्ड ने कहा है कि संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

बता दें कि झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुईं और 3 मार्च को खत्म होनी हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। हालांकि अब दो पेपर रद्द होने के बाद इन्हें आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। इस बार जेएसी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 7 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications