राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने NIOS 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई, 2025 तक आयोजित की थी और कक्षा 12वीं का परिणाम 16 जून, 2025 को जारी किया गया था।
पहली बार सीबीएसई ने परीक्षाओं से करीब 86 दिन पहले डेटशीट जारी की है। 2024 शेड्यूल की तुलना में, स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने के कारण इस वर्ष की डेटशीट 23 दिन पहले जारी की गई थी।
बिहार बोर्ड परीक्षा 1 से 12 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है। बीएसईबी परीक्षा के लिए 6,26,431 छात्राएं और 6,77,921 छात्र समेत 13,04,352 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।