UP RO ARO Paper Leak: यूपी आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में पूर्व महिला प्रिंसिपल गिरफ्तार, कई धाराओं में केस दर्ज

Santosh Kumar | September 27, 2024 | 12:34 PM IST | 2 mins read

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, पारुल के पिता पीटर बलदेव को कुछ महीने पहले धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा 2024 अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा 2024 अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी में आयोजित आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व महिला प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया है।

पूर्व प्रिंसिपल पर पेपर लीक गिरोह से जुड़े होने का आरोप है। 11 फरवरी को आयोजित आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 72 का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी और जांच यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट को सौंप दी गई थी।

एसटीएफ की जांच में पता चला है कि आरओ/एआरओ का पेपर बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज से लीक हुआ था। पेपर लीक मामले में बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन की संलिप्तता सामने आई है।

UP RO ARO Paper Leak: आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा

इससे पहले एसटीएफ ने म्योराबाद निवासी अर्पित विनीत यशवंत, डॉ. शरद सिंह पटेल, अभिषेक शुक्ला और कमलेश कुमार पाल को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों से पूछताछ में स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन का नाम प्रकाश में आया था।

पारुल सोलोमन ने ही आरोपी अर्पित विनीत यशवंत को नियुक्त किया था। वह स्कूल में परीक्षा संबंधी काम देखता था। आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल की मदद से परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में एसटीएफ आगे की जांच कर रही है।

Also readUPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी, आरओ-एआरओ की भी डेट घोषित

UP RO ARO Exam Date: पिता भी हो चुके हैं गिरफ्तार

पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34, 120बी, 201, 66 आईटी एक्ट और यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में गिरफ्तार पारुल सोलोमन का मेरठ कनेक्शन सामने आया है। पारुल मेरठ की रहने वाली है।

एसटीएफ फिलहाल परिवार के बाकी सदस्यों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, पारुल के पिता बलदेव सोलोमन को कुछ महीने पहले धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें प्रयागराज ले जाया गया और फिर लखनऊ जेल भेज दिया गया।

बता दें कि एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद अधिकारियों को 6 महीने के भीतर आरओ और एआरओ परीक्षा दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications