UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती का कल आखिरी दिन, आवेदन शुल्क, रिक्तियों की संख्या जानें

Saurabh Pandey | September 10, 2025 | 01:00 PM IST | 2 mins read

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2205 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना अनिवार्य है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2205 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया का कल यानी 10 सितंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस के इस भर्ती अभियान के माध्यम से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), प्लाटून कमांडर पीएसी (पुरुष) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष), प्लाटून कमांडर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन के लिए महिला उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पीसी) के कुल 4543 पदों पर पात्र उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

UP Polie SI Recruitment 2025: आयुसीमा

यूपी पुलिस एसआई नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा महिला बटालियन के लिए महिला एसआई (पीसी), प्लाटून कमाण्डर पीएसी (पुरुष) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष) तथा प्लाटून कमांडर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (पुरुष) भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UP Polie SI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए सामान्य / ईडब्ल्यूएस / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

UP Polie SI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई क्वालीफिकेशन होना चाहिए।

UP Police SI Recruitment: एसआई रिक्तियों की संख्या

श्रेणी
रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित
1705
ईडब्ल्यूएस
422
अन्य पिछड़ा वर्ग
1143
अनुसूचित जाति
890
अनुसूचित जनजाति
82
योग
4242

UP Police SI Recruitment: प्लाटून कमांडर रिक्तियों की संख्या

श्रेणी
रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित
56
ईडब्ल्यूएस
13
अन्य पिछड़ा वर्ग
36
अनुसूचित जाति
28
अनुसूचित जनजाति
02
योग
135

UP Police SI Recruitment: प्लाटून कमांडर एसआई रिक्तियों की संख्या

श्रेणी
रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित
25
ईडब्ल्यूएस
6
अन्य पिछड़ा वर्ग
16
अनुसूचित जाति
12
अनुसूचित जनजाति
1
योग
60

Also read UPSC Geo Scientist 2025: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, ई-समन लेटर जल्द

UP Police SI Recruitment: महिला बटालियन रिक्तियों की संख्या

श्रेणी
रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित
47
ईडब्ल्यूएस
3
अन्य पिछड़ा वर्ग
27
अनुसूचित जाति
21
अनुसूचित जनजाति
1
योग
106

UP Police SI Recruitment 2025: फिजिकल योग्यता

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2205 के लिए सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना अनिवार्य है। अनुसूचित जनजाति के लिए लंबाई 160 सेमी निर्धारित है एवं सीने की माप बिना फुलाए 77 एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]