UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 मेरिट सूची कल होगी जारी, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन

Saurabh Pandey | October 9, 2025 | 12:04 PM IST | 2 mins read

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 की चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली हो तथा जिनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 9 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या dgme.up.gov.in के माध्यम से कल 10 अक्टूबर को अपनी मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 की चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली हो तथा जिनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि चॉइस फिलिंग 11 से 13 अक्टूबर, 2025 के बीच की जा सकेगी। वहीं सीट आवंटन परिणाम 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग 16 से 18 और 24 अक्टूबर, 2025 के बीच की जा सकेगी।

UP NEET UG Counselling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल

राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि
6 अक्टूबर 2025 (सुबह 11 बजे) से 9 अक्टूबर 2025
पंजीकरण धनराशि एवं सिक्योरिटी धनराशि जमा करने की तिथि
6 अक्टूबर 2025 (सुबह 11 बजे) से 9 अक्टूबर 2025
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि
10 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि
11 अक्टूबर 2025 (सुबह 11 बजे) से 13 अक्टूबर 2025
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि
15 अक्टूबर 2025
आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि
16 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तथा 24 अक्टूबर 2025

Also read MP NEET UG 2025 Counselling Postponed: एमपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग स्थगित, लेटेस्ट अपडेट जानें

UP NEET UG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग विवरण

अभ्यर्थी द्वारा राजकीय/निजी क्षेत्र के मेडिकल / डेंटल कालेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता के आधार पर आनलाइन चॉइस फिलिंग की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा उन्हीं कालेजों की चॉइस भरी जाए, जिनमें प्रवेश के लिए वह इच्छुक हैं। आनलाइन च्वाइस फिलिंग की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

तीसरे राउंड की कांउसलिंग में चॉइस फिलिंग के समय अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड की रिक्त / नॉट रिपोर्टेड एवं रिजाइन सीटें Clear-cut Vacancy के तौर पर प्रदर्शित की जाएगी। वैकेन्सी के अतिरिक्त Seat Against Cancellation (SAC) का विकल्प भी प्रदर्शित होगा।

SAC सीटें एक प्रकार की वर्चुअल वैकेंसीज हैं, जो कि पूर्व से प्रवेशित अभ्यर्थी की सीट यदि अपग्रेड होती है, तो उसकी सीट नियमानुसार मेरिट कम विकल्प के आधार पर किसी अन्य अभ्यर्थी को आवंटित हो जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications