Abhay Pratap Singh | October 6, 2025 | 09:19 PM IST | 2 mins read
एमपी स्टेट कंबाइंड काउंसलिंग नीट यूजी 2025 के लिए मॉप-अप राउंड 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (MP DME) ने 6 अक्टूबर को एमपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग 2025 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। एमपी स्टेट कंबाइंड काउंसलिंग नीट यूजी 2025 के लिए मॉप-अप राउंड 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी। हालांकि, अब प्रवेश प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
यह निर्णय मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राउंड-3 की अखिल भारतीय कोटा (AIQ) काउंसलिंग के लिए नई एमबीबीएस सीटों को जोड़ने और विकल्प भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की घोषणा के बाद लिया गया है। डीएमई ने कहा कि, राज्य मॉप-अप राउंड का नया कार्यक्रम उचित समय पर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, “इस्तीफा लिंक और पंजीकरण लिंक 07.10.2025 से अखिल भारतीय काउंसलिंग (एआईक्यू) राउंड 3 आवंटन परिणाम घोषित होने तक सक्रिय रहेंगे।” उम्मीदवार एमपी डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 मॉप-अप राउंड के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
नोटिस में कहा गया कि, “राज्य मॉप-अप राउंड काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एमसीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर दिनांक 04.10.2025 और 06.10.2025 को जारी सूचना के अनुसार, राज्य मॉप-अप राउंड, जो 07.10.2025 से शुरू होने वाला था, को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।”
एमसीसी नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में एमबीबीएस की कुल 139 नई सीटें जोड़ी गई थी। इसके अतिरिक्त, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट, पंजाब में 8 अन्य एमबीबीएस सीटों को (यूआर-3, ओबीसी-2, एससी-2, ईडब्ल्यूएस-1) एमसीसी नीट यूजी राउंड 3 सीट मैट्रिक्स में शामिल किया गया है ।
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए विकल्प भरने की सुविधा अगले निर्देश तक बढ़ा दी गई है। इसलिए, उम्मीदवार राउंड-3 के लिए एआईक्यू काउंसलिंग की तिथियों की पुष्टि होने के बाद, MP NEET UG काउंसलिंग 2025 के मॉप-अप राउंड का शेड्यूल जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।