Abhay Pratap Singh | October 6, 2025 | 07:31 PM IST | 2 mins read
उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 और 2 में सीट न पाने वाले उम्मीदवार भी राउंड-3 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) की ओर से उत्तराखंड राज्य केंद्रीकृत काउंसलिंग नीट यूजी 2025 के तहत राउंड 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। नीट यूजी 2025 में सफल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है। पंजीकरण शुल्क और धरोहर धनराशि केवल ऑनलाइन माध्यम में जमा कर सकते हैं। उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 अक्टूबर, 2025 को जारी किया जाएगा। आवंटित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राउंड 1 व 2 में प्रवेशित छात्र तृतीय चरण में सीट अपग्रेडेशन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, नीट यूजी 2025 उत्तराखंड राज्य केंद्रीकृत काउंसलिंग के प्रथम/ द्वितीय चरण के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सुरक्षा शुल्क जब्ती के साथ 14 अक्टूबर तक सीट छोड़ने की अनुमति है।
उत्तराखंड NEET UG काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 और राउंड-2 में पंजीकृत, परंतु सीट आवंटन से वंचित रहे उम्मीदवार राउंड-3 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, प्रथम या द्वितीय चरण की काउंसलिंग में पंजीकरण नहीं कराने वाले उम्मीदवार भी उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं।
नीचे सारणी में उम्मीदवार उत्तराखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल जांच सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
1- नए अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क/ सुरक्षा शुल्क का भुगतान, फॉर्म भरना, विकल्प भरना और लॉक करना 2- पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों और सीट अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण शुल्क/ सुरक्षा शुल्क का भुगतान किए बिना ऑनलाइन पुन: पंजीकरण, फॉर्म भरना, विकल्प भरना और लॉक करना 3- केवल तृतीय चरण के नए पंजीकृत और पुन: पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन विकल्प भरना और लॉक करना | 6 से 14 अक्टूबर, 2025 (शाम 4:00 बजे तक) |
राउंड-1 और 2 की प्रवेशित सीट को सरेंडर/वापसी/त्यागने की अंतिम तिथि (सुरक्षा शुल्क जब्ती के साथ) | 14 अक्टूबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक) |
डाटा प्रोसेसिंग | 15 से 16 अक्टूबर, 2025 |
रिजल्ट | 17 अक्टूबर, 2025 |
आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि | 22 अक्टूबर, 2025 |