Saurabh Pandey | October 6, 2025 | 11:03 AM IST | 2 mins read
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले/दूसरे राउंड से अनावंटित तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों को तीसरे राउंड की कांउसिलिंग में भाग लेने के लिए दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in या dgme.up.gov.in के माध्यम से 9 अक्टूबर तक शुल्क भुगतान और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 की चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली हो तथा जिनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चका होगा एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग 11 से 13 अक्टूबर, 2025 के बीच की जा सकेगी, जबकि सीट आवंटन परिणाम 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग 16 से 18 और 24 अक्टूबर, 2025 के बीच की जा सकेगी।
अभ्यर्थी द्वारा राजकीय/निजी क्षेत्र के मेडिकल / डेंटल कालेजों की सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता के आधार पर आनलाइन चॉइस फिलिंग की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा उन्हीं कालेजों की चॉइस भरी जाए, जिनमें प्रवेश के लिए वह इच्छुक हैं। आनलाइन च्वाइस फिलिंग की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
तीसरे राउंड की कांउसलिंग में चॉइस फिलिंग के समय अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड की रिक्त / नॉट रिपोर्टेड एवं रिजाइन सीटें Clear-cut Vacancy के तौर पर प्रदर्शित की जाएगी। वैकेन्सी के अतिरिक्त Seat Against Cancellation (SAC) का विकल्प भी प्रदर्शित होगा।
SAC सीटें एक प्रकार की वर्चुअल वैकेंसीज हैं, जो कि पूर्व से प्रवेशित अभ्यर्थी की सीट यदि अपग्रेड होती है, तो उसकी सीट नियमानुसार मेरिट कम विकल्प के आधार पर किसी अन्य अभ्यर्थी को आवंटित हो जाएगी।
राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथियां |
---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने की तिथि | 6 अक्टूबर सुबह 11 से 9 अक्टूबर 2025 तक |
पंजीकरण धनराशि जमा करने की तिथि | 6 अक्टूबर सुबह 11 से 9 अक्टूबर 2025 (दोपहर 2 बजे) तक |
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि | 10 अक्टूबर 2025 |
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि | 11 अक्टूबर (सुबह 11 बजे) से 13 अक्टूबर 2025 (दोपहर 2 बजे) तक |
सीट आवंटन परिणाम घोषित करने की तिथि | 15 अक्टूबर 2025 |
सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि | 16 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तथा 24 अक्टूबर 2025 |