Abhay Pratap Singh | October 4, 2025 | 04:19 PM IST | 2 mins read
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के लिए पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सक्रिय है।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 4 अक्टूबर को एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राउंड 3 के लिए एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में कुल 138 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
सीट मैट्रिक्स के अनुसार, “एमसीसी नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2025 (एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग) के लिए क्लियर वैकेंसी में कुल 4,821 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि वर्चुअल वैकेंसी में कुल 10,737 सीटें शामिल हैं।” नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 कुल 15,796 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।
एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 5 अक्टूबर, 2025 तक खुली रहेगी। नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग पंजीकरण लिंक एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध है। नीट यूजी में सफल उम्मीदवारों के लिए एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 3 काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-3 की सीट मैट्रिक्स में 138 सीटें जोड़ी गई हैं। उम्मीदवार अब नई सीटों के लिए चॉइस फिलिंग (विकल्प भरने) की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ और सीटें भी जोड़ी जा सकती हैं। इसलिए, राउंड-3 की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि अगले निर्देश तक बढ़ा दी गई है।”
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 5 अक्टूबर को समाप्त होगी और चॉइस लॉकिंग विंडो 5 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन प्रक्रिया 6 से 7 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग करनी होगी। संस्थान द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन 18 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 अक्टूबर, 2025 को समाप्त होगा। नवीनतम अपडेट के लिए www.mcc.nic.in पर विजिट करते सकते हैं।