Kashi Tamil Sangamam 4.0: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, जानें थीम

Abhay Pratap Singh | December 1, 2025 | 04:05 PM IST | 1 min read

काशी हिंदू विश्वविद्यालय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 2025 में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले छात्रों को तमिल संगमम् 4.0 के मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

बीएचयू पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 2025 में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। (स्त्रोत-पीआईबी)
बीएचयू पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 2025 में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। (स्त्रोत-पीआईबी)

नई दिल्ली: काशी तमिल संगमम् 4.0 (Kashi Tamil Sangamam 4.0) के तहत वाराणसी में 2 दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दृश्य कला संकाय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएचयू पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता “अनेकता में एकता” (Unity in Diversity) थीम पर आधारित थी।

इस कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ तथा बीएचयू समेत विभिन्न संस्थानों के छात्र शामिल हुए। विद्यार्थियों ने काशी और दक्षिण भारत की विविध परंपराओं, पद्धतियों, वेशभूषा, लोक-संस्कृति और जीवन-पद्धति पर आधारित पेंटिंग्स तैयार कीं।

छात्रों की कलाकृतियों में काशी की घाट-संस्कृति, मंदिरों की भव्यता, दक्षिण भारत के नृत्य-रूपों, लोककला, स्थापत्य और आध्यात्मिकता की झलक देखने की मिली। किसी पोस्टर में गंगा आरती का दृश्य, तो कहीं भरतनाट्यम नृत्य की सजीव आकृतियां थीं। वहीं, कुछ पोस्टर में कांचीपुरम की परंपरा दिखाई दी।

Also readBHU: बीएचयू में ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि यह मंच उन्हें अपनी संस्कृति को नए दृष्टिकोण से समझने और प्रस्तुत करने का अवसर देता है। आयोजन के दौरान यह घोषणा भी की गई कि सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले छात्रों को तमिल संगमम् 4.0 के मुख्य मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान आयोजकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला सिर्फ अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि विविधताओं को जोड़ने का सेतु भी है।

बीएचयू के पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रोफेसर अंचल श्रीवास्तव, संयोजक प्रोफेसर मनीष अरोड़ा, प्रोफेसर ज्ञानेंद्र कुमार कनौजिया तथा सहायक प्रोफेसर कृष्णा सिंह का योगदान रहा। यह प्रतियोगिता व्यवहारिक कला विभाग, दृश्य कला संकाय, बीएचयू के मार्गदर्शन में समाप्त हुई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications