Saurabh Pandey | December 1, 2025 | 02:59 PM IST | 2 mins read
एआईबीई 20 परीक्षा में संवैधानिक कानून, भारतीय न्याय संहिता (पूर्व में आईपीसी), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (सीआरपीसी), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (साक्ष्य), कंपनी कानून, साइबर कानून और कराधान सहित 19 मुख्य विषयों में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे।

नई दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) 20 परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी कर सकती है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
एआईबीई 20 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से चारों सेट A, B, C और D के लिए आंसर की जारी की जाएगी। जो कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे वे आंसर की को चेक कर अपने संभावित मार्क्स की गणना कर सकेंगे।
एआईबीई 20 आंसर-की के साथ उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडों ओपन की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर सही नहीं है तो वे आंसर की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय विशेषज्ञ द्वारा चेक किया जाएगा और एक्सपर्ट की राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और फाइनल आंसर के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
अखिल भारतीय बार परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण अंक सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45% और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% हैं, जो सामान्य/ओबीसी के लिए 100 में से 45 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 में से 40 के बराबर है। परीक्षा परिणामों के अनुसार, AIBE उत्तीर्ण अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को परीक्षा उत्तीर्ण माना जाएगा।
एआईबीई 20 परीक्षा में संवैधानिक कानून, भारतीय न्याय संहिता (पूर्व में आईपीसी), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (सीआरपीसी), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (साक्ष्य), कंपनी कानून, साइबर कानून और कराधान सहित 19 मुख्य विषयों में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल थे।