UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 पंजीकरण 6 अक्टूबर से होगा शुरू, शेड्यूल और गाइडलाइन जारी

Santosh Kumar | October 1, 2025 | 03:21 PM IST | 3 mins read

जिन अभ्यर्थियों को सीट नहीं मिली या जिन्हें राउंड 1, 2 में प्रवेश मिल चुका है, उन्हें दोबारा सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

डीएमईटी ने राउंड 3 के कार्यक्रम के साथ आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके लिए पंजीकरण 6 अक्टूबर से शुरू होंगे। एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। डीएमईटी ने राउंड 3 के कार्यक्रम के साथ आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

राउंड 3 काउंसलिंग में सीट आवंटन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों को सीट नहीं मिली या जिन्हें पहले और दूसरे राउंड में प्रवेश मिल चुका है, उन्हें दोबारा सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

हालांकि, जो अभ्यर्थी राउंड 2 में सीट मिलने के बाद प्रवेश स्वीकार नहीं करते हैं या प्रवेश के बाद इस्तीफा दे देते हैं, उनकी सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त कर ली जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को राउंड 3 में भाग लेने के लिए दोबारा राशि जमा करनी होगी।

UP NEET UG Counselling 2025: राउंड 3 काउंसलिंग संबंधी निर्देश

केवल वे अभ्यर्थी ही ऑनलाइन विकल्प भर पाएंगे जिन्होंने निर्धारित समय तक पंजीकरण कराकर सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कर दिया है और जिनके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है। विकल्पों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

राउंड 3 में विकल्प भरने के दौरान, उम्मीदवारों को राउंड 2 की खाली, अघोषित और त्यागी गई सीटें स्पष्ट रूप से दिखाई जाएंगी। इसके अलावा, एक सीट अगेंस्ट कैंसिलेशन (एसएसी) विकल्प भी होगा, जो एक आभासी रिक्ति है।

यदि राउंड 3 की आवंटन प्रक्रिया के दौरान कोई आरक्षित श्रेणी की सीट रिक्त रह जाती है तो शासनादेश दिनांक 18 जून 2025 में निहित प्रावधानों के अनुसार ऐसी सभी सीटों को मिलाकर आवंटन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Also read Jharkhand NEET Counselling 2025: झारखंड नीट यूजी राउंड 3 शेड्यूल जारी, कल तक करें आवेदन, मेरिट लिस्ट डेट जानें

UP NEET UG 2025 Counselling: पुनरावंटन के लिए नई चॉइस भरें

अगर उम्मीदवार ने पुनरावंटन का विकल्प चुना है और नई सीट मिल जाती है, तो पहले आवंटित सीट स्वतः खाली हो जाएगी और किसी अन्य उम्मीदवार को दे दी जाएगी। लेकिन अगर पुनरावंटन नहीं होता है तो पहले की सीट बनी रहेगी।

उम्मीदवार को यह ध्यान रखना होगा कि पुनरावंटन के लिए अपनी पहले से मिली सीट छोड़कर ही नई चॉइस भरें। अगर पहले की सीट ही फिर से मिल जाती है, तो उम्मीदवार को नोडल सेंटर पर जाकर पहले की तरह प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

राउंड 3 में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य है। यदि किसी अभ्यर्थी ने पहले ही राउंड 1, 2 में सरकारी कॉलेज में प्रवेश ले लिया है और राउंड 3 में पुनः आवंटन के बाद प्रवेश नहीं लेता है, तो उसकी धरोहर राशि और जमा शुल्क जब्त कर लिया जाएगा।

Also read MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड शेड्यूल जारी, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन डेट

UP NEET Counselling 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 शेड्यूल

निजी महाविद्यालयों के मामले में, यदि प्रथम या द्वितीय चक्र में प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थी तृतीय चक्र में पुनः आवंटन के बाद प्रवेश नहीं लेता है, तो उसकी अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी और जमा की गई शिक्षण शुल्क की 50% राशि भी काट ली जाएगी।

निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित नोडल केंद्र पर सीटीएस बैंक ड्राफ्ट के रूप में निर्धारित शिक्षण शुल्क जमा करना होगा। ऐसा न करने पर प्रवेश स्वतः रद्द हो जाएगा।

सभी आवंटित उम्मीदवारों को मेडिकल/डेंटल कॉलेज या नोडल केंद्र में एक मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच करानी होगी। इसके बाद, संबंधित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। राउंड 3 शेड्यूल इस प्रकार है-

इवेंट डेट

ऑनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख अपलोड करने की तिथि

6 अक्टूबर (सुबह 11 बजे) से 9अक्टूबर (सुबह 11 बजे) तक

पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि

6 अक्टूबर (दोपहर 2 बजे) से 9अक्टूबर (दोपहर 2 बजे) तक

मेरिट सूची घोषित करने की तिथि

10 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि

11 अक्टूबर (सुबह 11 बजे) से 13 अक्टूबर (दोपहर 2 बजे) तक

सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि

15 अक्टूबर 2025

आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि

16 से 18 अक्टूबर तथा 24 अक्टूबर

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]