Jharkhand NEET Counselling 2025: झारखंड नीट यूजी राउंड 3 शेड्यूल जारी, कल तक करें आवेदन, मेरिट लिस्ट डेट जानें

Santosh Kumar | September 30, 2025 | 03:47 PM IST | 1 min read

रिक्त सीटों की सूची 6 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी। विकल्प भरने की प्रक्रिया भी 6 अक्टूबर से शुरू होगी। विकल्प भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है।

जेसीईसीईबी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेसीईसीईबी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे दौर का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएचएमएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए राज्य कोटा, अखिल भारतीय और एनआरआई कोटा की रिक्त सीटों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर 1 अक्टूबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, नए उम्मीदवार 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पंजीकृत उम्मीदवार 2 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। राज्य की मेरिट सूची 4 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

रिक्त सीटों की सूची 6 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी। विकल्प भरने की प्रक्रिया भी 6 अक्टूबर से शुरू होगी। विकल्प भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है, जबकि पहले से भरे गए विकल्पों को सही करने का अवसर 15 अक्टूबर को दिया जाएगा।

Also readMP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग मॉप अप राउंड शेड्यूल जारी, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन डेट

Jharkhand NEET Counselling 2025: प्रोविजनल सीट आवंटन डेट

झारखंड नीट यूजी प्रोविजनल सीट आवंटन पत्र 17 से 22 अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को 18 से 22 अक्टूबर के बीच संबंधित संस्थान में अपने प्रमाण पत्र/दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

राज्य मेरिट सूची में पहले से शामिल उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन दोबारा जमा करने की आवश्यकता नहीं है। अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यक्रम को छोड़कर सभी नियम और शर्तें समान रहेंगी।

झारखंड नीट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही, उम्मीदवारों को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए और 31 दिसंबर, 2025 तक उनकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications