UP Board Exam 2026: यूपीएमएसपी ने कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई

Abhay Pratap Singh | September 22, 2025 | 12:09 PM IST | 3 mins read

यूपी बोर्ड ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्धारित अवधि के भीतर परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

यूपी बोर्ड कक्षा 9-12 तक के परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 9 से 12 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण, शुल्क भुगतान, डेटा सत्यापन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 9वीं व 11वीं तथा कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।

UP Board Exam 2026 Class 9, 11 Registration Dates Extended: संशोधित कार्यक्रम

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “कक्षा 9 व 11 के संस्थागत अभ्यर्थियों के विद्यालयों में पंजीकरण शुल्क प्राप्त करने व ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथियों में वृद्धि की गई है।” संशोधित समय सारिणी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। नीचे सारणी में संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्या कक्षा 9 एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण नई बढ़ाई गई तिथि
1 संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण शुल्क 40रुपए प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र/ छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि

27 सितम्बर, 2025

(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)


2 वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र/ छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता /पिता का नाम, जन्मतिथि, जेण्डर, विषय, फोटो आदि) को भली-भांति चेक करने की अवधि- (इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा)
28 सितंबर से 30 सितंबर, 2025 तक
3 जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुनः वेबसाइट पर संशोधित/ अपडेट करने की अवधि (इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड / स्वीकार नहीं किया जाएगा, केवल संशोधन ही स्वीकार किए जाएंगे)

1 अक्टूबर से 04 अक्टूबर 2025 तक

(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)


4 संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं चालान की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2025

Also read BBOSE Class 12th Answer Key: बिहार ओपन स्कूल 12वीं दिसंबर परीक्षा की आंसर-की जारी, कल तक कर सकेंगे चैलेंज

UP Board Exam 2026 Class 10, 12 Registration Dates Extended: संशोधित कार्यक्रम

यूपीएमएसपी ने कहा कि, “कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत/ व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क प्राप्त करने/ आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा की तिथि बढ़ाई गई है। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुरूप पंजीकरण ऑनलाइन अपलोड कराएं।” संशोधित कार्यक्रम नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

क्रम संख्या कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत /व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं हेतु
नई बढ़ाई गई तिथि
1 संस्था के प्रधान द्वारा समस्त अर्ह छात्र/ छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2025
2 संंस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि
30 सितंबर, 2025
(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)
3

वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र/छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता /पिता का नाम, जन्मतिथि, जेण्डर, विषय, फोटो आदि) को चेक करने की अवधि (इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा)

1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर,, 2025 तक
4 ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांच के बाद यदि किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुनः वेबसाइट पर संशोधित/अपडेट करने की अवधि (इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड / स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किए जाएंगे)
5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2025 तक
(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)
5 संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं चालान की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि
10 अक्टूबर, 2025
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]